scriptसेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु से भिड़ेगा राजस्थान | Syed Mushtaq Ali TrophyTN, Rajasthan Gear up For Semi-Finals | Patrika News

सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु से भिड़ेगा राजस्थान

locationजयपुरPublished: Nov 29, 2019 11:16:46 am

Submitted by:

Kartik Sharma

Syed Mushtaq Ali Trophy : सूरत- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी राजस्थान का मुकाबला आज शाम तमिलनाडु से होगा। डूमस रोड पर लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में होने वाले पहले मीफाइनल मैच को लेकर क्रिकेट ( cricket News in Hind ) प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

3333.jpg
Syed Mushtaq Ali Trophy : सूरत- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी राजस्थान का मुकाबला आज शाम तमिलनाडु से होगा। डूमस रोड पर लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में होने वाले पहले मीफाइनल मैच को लेकर क्रिकेट ( cricket News in Hind ) प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
मैच में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं।ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच भी आज ही हरियाणा और कर्नाटक के बीच होगा। दिल्ली का हरा सेमीफाइनल में बनाई थी जगह राजस्थान ने दिल्ली पर दो रनों से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लीग में राजस्थान ग्रुप-ए से दूसरे स्थान पर रहीं। राजस्थान के महाराष्ट्र और बड़ौदा के समान आठ अंक रहे, लेकिन बेहतर रन गति से वह अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा।
चारों टीमों में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें के .एल. राहुल, मनीष पांडे, क रु ण नायर, अमित मिश्रा, यजुवेन्द्र चहल, दिनेश कार्तिक , वॉशिंग्टन सुंदर, विजय शंकर, दीपक चाहर और खलील अहमद प्रमुख हैं। टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज आर. अश्विन और टेस्ट बल्लेबाज मयंक अग्रवाल गुरुवार को सूरत पहुंच गए। अश्विन के आने से तमिलनाडु की टीम को मजबूती मिलेगी। अब तक हुए मैचों में स्टेडियम की पिच फिर की गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। मयंक अग्रवाल से हरियाणा की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो