scriptटी-104 की किस्मत का फैसला जल्द | T-104's fate decided soon | Patrika News
जयपुर

टी-104 की किस्मत का फैसला जल्द

टी-104 की किस्मत का फैसला जल्ददो माह बाद भी बायोपार्क में शिफ्टिंग नहींरणथम्भौर में मेल टाइगर के लिए नहीं जगहटी-104 को मानव के लिए माना खतरनाक

जयपुरNov 13, 2019 / 02:10 pm

Rakhi Hajela

टी-104 की किस्मत का फैसला जल्द

टी-104 की किस्मत का फैसला जल्द

रणथम्भौर के खूंखार बाघ टी-104 को दो माह बीत जाने के बाद भी अब तक बॉयोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट नहीं किया जा सका है। वन विभाग ने बाघ को 19 सितम्बर को करौली के कैलादेवी अभयारण्य से ट्रेकुंलाइज कर रणथम्भौर में बने दो हैक्टेयर के एनक्लोजर में शिफ्ट किया था। इसके बाद से ही यह तय हो गया था कि यह बाघ अब रणथम्भौर में खुले जंगल में नहीं छोड़ा जाएगा। इसके बाद 6 अक्टूबर को वन अधिकारियों और कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें कमेटी ने बाघ का स्वभाव उग्र मानकर बाघ को मानव के लिए खतरा बताते हुए बाघ को बॉयोलॉजिकल में शिफ्ट करने की सिफारिश की गई थी लेकिन एक माह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक बाघ की शिफ्टिंग नहीं की जा सकी है। वनाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने टी.104 की शिफ्टिंग के लिए पीसीसीएफ के माध्यम से एनटीसीए को प्रस्ताव भिजवाए थे, लेकिन अब तक एनटीसीए से अनुमति व निर्देश नहीं मिलने के कारण शिफ्टिंग का मामला अटका हुआ है।
उच्चाधिकारियों की होगी बैठक
वन अधिकारियों की माने तो इस मामले में 14 से 16 नवम्बर तक एनटीसीए व उच्च वन अधिकारियों के बीच बैठक होगी। बैठकमें टी.104 की शिफ्टिंग को लेकर चर्चा की जाएगी। इसमें बाघ की शिफ्टिंग स्थान पर मोहर लगने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि पूर्व में वन विभाग बाघ को जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान में शिफ्ट करने पर विचार कर रहा था लेकिन वहां वायरस का प्रकोप होने से अब विभाग बाघ को वहां भेजकर कोई खतरा नहीं उठाना चहाता। वहीं उदयपुर के सज्जनगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में पहले से ही उस्ताद रह रहा है ऐसे में उदयपुर का विकल्प भी नहीं है। राजस्थान में इन दोनों जगहों को छोड़कर केवल जोधपुर में जैविक उद्यान है लेकिन यह रणथम्भौर से काफी दूर है साथ ही वहां भी पहले से ही बाघ. बाघिन हैं। वहीं दू%E
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो