जयपुर

टी-20 विश्वकप के बाद टीम छोड़ सकते हैं शास्त्री

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव देखने को मिल सकता है। हेड कोच रवि शास्त्री, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टीम से अलग हो सकते हैं।

जयपुरAug 12, 2021 / 05:15 pm

Satish Sharma

टी-20 विश्वकप के बाद टीम छोड़ सकते हैं शास्त्री

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव देखने को मिल सकता है। हेड कोच रवि शास्त्री, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टीम से अलग हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शास्त्री ने बोर्ड के कुुछ सदस्यों को बता दिया है कि वह टी-२० विश्वकप के बाद राष्ट्रीय टीम से दूर हो सकते हैं। शास्त्री का कार्यकाल विश्वकप के बाद खत्म हो जाएगा। शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर २०१४ में जुड़े थे, उनका कार्यकाल टी-२० विश्वकप २०१६ तक था। इसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए कोच बनाया गया था। वर्ष २०१७ में भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार के बाद शास्त्री को फुल टाइम कोच नियुक्त किया गया।
नए कोच में ये दावेदार
बीसीसीआई संभवत: नए हेड कोच के लिए टी-२० के बाद आवेदन मांग सकता है। टीम इंडिया के लिए नए कोच की दौड़ में राहुल द्रविड, वीरेन्द्र सहवाग, माइक हेसन और टॉम मूडी का नाम सामने आ रहा है।

Home / Jaipur / टी-20 विश्वकप के बाद टीम छोड़ सकते हैं शास्त्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.