script

मरकज से लौट कर फैला रहे संक्रमण

locationजयपुरPublished: Apr 04, 2020 12:14:18 am

Submitted by:

anoop singh

तबलीगी जमात: आंकड़े जुटाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती

मरकज से लौट कर फैला रहे संक्रमण

मरकज से लौट कर फैला रहे संक्रमण

नई दिल्ली. दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले दिनों हुआ तबलीगी जमात का मरकज प्रशासन के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है। इसमें देश के कोने-कोने से लोग शामिल हुए। अब इनके अपने-अपने स्थानों पर लौटने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक-एक कर सामने आ रहे हैं। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमें मरकज में शामिल होने वाले लोगों के आंकड़े जुटाने में लगी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार अब तब तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लगभग 9 हजार लोगों की पहचान हो चुकी है। लेकिन सकारी सूत्रों का कहना है कि ये संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। राज्य भी अपने यहां लौटे लोगों की पहचान में जुटे हैं।
कैसे फैला संक्रमण
मरकज में शामिल होने वाले कई विदेशी ऐसे देशों से आए थे जहां कोरोना संक्रमण फैल चुका था।
निजामुद्दीन में मकरज के दौरान संक्रमित लोगों से अन्य लोगों को संक्रमण फैलाया।
मरकज में संक्रमण फैला और फिर जब संभागी लौटे तो उन्होंने देश में अलग-अलग स्थानों पर संक्रमण फैलाया।
अब तक 960 विदेशियों की ही पहचान हो पाई है। जमात के रेकॉर्ड में कई संभागियों के पासपोर्ट नंबर और नाम पते गलत दर्ज हैं।
देश के 700 से अधिक जिलों में मरकज से लौटे लागों की सटीक पहचान के लिए जमात के लोगों पर ही निर्भरता।
मरकज से लौटने के बाद कई लोग अपनी जानकारी छिपा रहे हैं।
क्वारंटीन किए गए लोग डॉक्टरों से बदसलूकी कर रहे हैं।
दूसरे देशों में भी समस्या
पाकिस्तान में हाल में जमात की बैठक के बाद लौटे लोगों ने फि लस्तीन और किर्गिस्तान में संक्रमण फलाया।
फरवरी में मलेशिया में जमात की बैठक में शामिल होने वाले लगभग 600 लोग संक्रमित पाए गए।

ट्रेंडिंग वीडियो