scriptटैफे ने एक लाख एकड़ की कराई मुफ्त खेती | Tafe made one lakh acres of free farming | Patrika News

टैफे ने एक लाख एकड़ की कराई मुफ्त खेती

locationजयपुरPublished: Jun 06, 2020 12:10:13 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

यह सेवा 30 जून 2020 तक जारी रहेगी

jaipur

टैफे ने एक लाख एकड़ की कराई मुफ्त खेती

जयपुर. ट्रैक्टर निर्माता कंपनी ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे) ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में किसानों के लिए अपने जेफार्म सर्विसेज प्लेटफॉर्म के माध्यम से मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल सेवा शुरू की थी। 90 दिनों के लिए चलाई जा रही यह सेवा 30 जून 2020 तक जारी रहेगी। इस स्कीम को किसान समुदाय से अति उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और इसके लागू होने के 60 दिनों के अंदर ही एक लाख एकड़ से अधिक में खेती का कार्य हुआ और इस रेंटल सेवा से फसल के महत्वपूर्ण मौसम में हजारों किसानों को लाभ हुआ है।
टैफे द्वारा इस सामाजिक पहल का उद्देश्य किसान समुदाय को कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव से बचाना है तथा रबी की महत्वपूर्ण फसलों की कटाई और खरीफ की फसलों की तैयारी के मौसम के दौरान छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका पर कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करना है। टैफे ने मैसी फग्र्यूसन और आयशर ट्रैक्टर के 18,000 ग्राहकों और लगभग 75,000 कृषि उपकरण मालिकों के साथ जेफार्म सर्विसेज की मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल स्कीम लॉन्च की, ताकि कल्टिवेटर, रोटरी टिलर, डक-फुट कल्टिवेटर, मोल्ड बोर्ड हल, थ्रेशर और कई अन्य उपकरणों को उपलब्ध कराया जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो