scriptराजस्थान विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना इस बार पड़ेगा थोड़ा महंगा | Take admission in Rajasthan University this time will be a expenc | Patrika News

राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना इस बार पड़ेगा थोड़ा महंगा

locationजयपुरPublished: May 25, 2018 12:45:58 pm

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

राजस्थान विश्वविद्यालय में आज से शुरू हुई प्रवेश प्रकिया

 Today's day of application for UG exam

ldc recruitment examination process can not be completed even till the code of conduct is complete


जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रकिया आज से शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय में 35 पीजी विभागों में प्रवेश यूआरटीपीजी एंट्रेस टेस्ट के जरिए होगा। लेकिन इस बार विद्यार्थियों के लिए यूआरटीपीजी टेस्ट के लिए आवेदन करना उनकी जेब के लिए महंगा होगा। दरअसल विश्वविद्यालय ने गत वर्ष के मुकाबले इस बार आवेदन शुल्क फीस बढ़ा दी हैं। गत वर्ष के मुकाबले इस बार यूआरटीपीजी में एक पीजी विषय में प्रवेश के लिए आवेदन करना सौ रूपए तक महंगा होगा। शैक्षणिक 2016-17 में एंट्रेस टेस्ट की फीस जनरल व ओबीसी कैटेगरी के लिए जो पांच सौ रूपए थी उसे इस शैक्षणिक सत्र में बढ़ाकर छह सौ रूपए कर दिया गया हैं। वही एससी व एसटी के अभ्यर्थी जो गत वर्ष चार सौ रूपए में आवेदन कर सकते थे उन्हें आवेदन करने के लिए पांच सौ रूपए चुकाने होंगे। ऑनलाइन आवेदन 4 जून तक किए जा सकेंगे। जिसके बाद यूआरटीपीजी के 70 प्रतिशत और बैचलर डिग्री के 30 प्रतिशत अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर विभागों में प्रवेश सूची तैयार की जाएगी। प्रवेश परीक्षा 11 जून से 16 जून के बीच आयोजित की जाएगी।.
एेसे बढ़ गई यूआरटीपीजी में आवेदन फीस

यूआरटीपीजी के लिए एक विद्यार्थी तीन विषयों में प्रवेश परीक्षा में बैठ सकेगा। जिसके बाद उसी प्रवेश परीक्षा के बाद दूसरे चरण में पांच पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेगा। इससे पहले गत वर्ष तक पांच विषयों में आवदेन किया जा सकता था लेकिन इस साल से तीन विषयों में ही प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेगा। गत वर्ष के मुकाबले प्रवेश के लिए एंट्रेस टेस्ट विषयों की सीमा पांच से घटाकर तीन ही कर दी गई हैं।
सत्र- 2017-18
जनरल कैटेगरी/अोबीसी
एक विषय में आवेदन शुल्क-500 रूपए
दो विषय आवेदन शुल्क-700 रूपए
तीन विषय आवेदन शुल्क-900 रूपए
चार विषय आवेदन शुल्क-1100 रूपए
पांच विषय आवेदन शुल्क-1300 रूपए
एससी/एसटी कैटेगरी
एक विषय में आवेदन शुल्क-400 रूपए
दो विषय आवेदन शुल्क-550 रूपए
तीन विषय आवेदन शुल्क-700 रूपए
चार विषय आवेदन शुल्क-850 रूपए
पांच विषय आवेदन शुल्क-1100 रूपए
इस सत्र 2018-19 में
एक विषय में आवेदन शुल्क-600 रूपए
दो विषय आवेदन शुल्क-800 रूपए
तीन विषय आवेदन शुल्क-1000 रूपए
एससी/एसटी कैटेगरी
एक विषय में आवेदन शुल्क-500 रूपए
दो विषय आवेदन शुल्क-650 रूपए
तीन विषय आवेदन शुल्क-800 रूपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो