scriptमैं डरावना दिखना चाहता हूं… | tattoo business in india rajasthan jaipur | Patrika News

मैं डरावना दिखना चाहता हूं…

locationजयपुरPublished: Jul 23, 2021 12:38:50 pm

Submitted by:

Ankita Sharma

– ब्राजील के टैटू कलाकार का जुनून

मैं डरावना दिखना चाहता हूं...

मैं डरावना दिखना चाहता हूं…

– अपनी नाक को हटाकर, कानों को काटकर और अपनी त्वचा पर नीले रंग का टैटू बनवाकर खुद को बनाया दानव

जयपुर। हर इंसान की चाह होती है कि वह सबसे सुंदर दिखे। यही कारण है कि जयपुर सहित दुनियाभर में प्लास्टिक सर्जरीज और टैटूज का ट्रेंड में हैं। लोग अलग और अच्छा दिखने के लिए न सिर्फ हजारों लाखों रुपए खर्च करते हैं, बल्कि सर्जरी और टैटू बनवाने का दर्द भी झेलते हैं। कोशिश एक ही होती है सुंदर दिखना। लेकिन ब्राजील के फर्नांडो फ्रेंकोडी ओलिवेरा राक्षस जैसा दिखना चाहते थे। अपने इसी जुनून के चलते फर्नांडो ने अपने शरीर को 99 प्रतिशत तक टैटूज से ढक लिया है। साओ पाउलो के पास दक्षिणी शहर तातुई में एक टैटू स्टूडियों के मालिक डी ओलिवेरा ने न सिर्फ अपने सिर पर सींगों का प्रत्यारोपण करवाया है, बल्कि अपनी जीभ को भी कटवा लिया है। इतना ही नहीं दांतों को भी पिशाच की तरह दिखाने के लिए उन्हें अलग आकार दिया है। खुद को और डरावना बनाने के लिए नाक और कान दोनों को काटवा लिया है। शरीर की त्वचा के साथ ही आंखों को भी नीले रंग के टैटू से ढक लिया है। डी ओलिवेरा कहते हैं कि अपने इस रूप से बदलने के लिए उन्होंने काफी दर्द सहा है और अब वह इस दर्द के आदी हो चुके हैं। वह मानते हैं कि नाक को हटाना उनका जीवन बदलने वाली सर्जरी थी। लेकिन यह सब मैंने डरावना दिखने के लिए किया है।
राजस्थान में सालों पुरानी परंपरा: 20,000 करोड़ का सालान मार्केट

टैटूज का ट्रेंड आज भले ही युवाओं में है, लेकिन राजस्थान में यह नया नहीं है। राजस्थान के गांवों में और कई जनजातियों में टैटूज या गोदने का प्रचलन सालों से चला आ रहा है। गौरतलब है कि भारत का टैटू उद्योग तेजी से बढ़ रहा है, अनुमानित रूप से लगभग हर साल 20,000 करोड़ रुपए लोग टैटूज बनवाने में खर्च करते हैं। गोवा में समुद्र तट के किनारे स्टॉल से लेकर मॉल में पेशेवर स्टूडियो तक, भारतीय टैटू उद्योग फलफूल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो