scriptलाख की ज्वैलरी, स्टेशनरी और सजावटी सामान बनाना सिखाया | Taught to make lac jewellery, stationery and decorative items | Patrika News

लाख की ज्वैलरी, स्टेशनरी और सजावटी सामान बनाना सिखाया

locationजयपुरPublished: Jun 23, 2021 09:10:23 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

लाख की ज्वैलरी, स्टेशनरी और सजावटी सामान बनाना सिखाया

लाख की ज्वैलरी, स्टेशनरी और सजावटी सामान बनाना सिखाया

लाख की ज्वैलरी, स्टेशनरी और सजावटी सामान बनाना सिखाया



जयपुर, 23 जून
जवाहर कला केंद्र की ओर से बुधवार को आयोजित बंजिंग बैंगल्स ऑनलाइन सेशन के समापन के दिन वरिष्ठ कलाकार अवाज मोहम्मद ने प्रतिभागियों को लाख से विभिन्न वस्तुएं बनाना सिखाईं। इन वस्तुओं में ज्वैलरी, डेकोरेटिव आइटम,लेटरिंग, स्टेशनरी और लाख के मोती शामिल थे। सेशन का आयोजन जूम के माध्यम से किया गया था।
इस ऑनलाइन सेशन की शुरुआत पिछले दिन के सेशन के संक्षिप्त रिवीजन के साथ हुई। इसके बादए कलाकार ने पिघला हुआ लाख का उपयोग करके अलग.अलग रंगों और पैटर्न में विभिन्न प्रकार की वस्तुएं तैयार कीं। उन्होंने विभिन्न वर्णमाला के अक्षर, ड्राई फ्रूट्स रखने के लिए कटोरे, फूलदान और पेन स्टैंड बनाने का तरीकों का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लाख का काम करते समय आवश्यक सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर गर्म लाख त्वचा को छूता है तो त्वचा जल सकती है। लाख भले ही एक बहुत ही प्राचीन शिल्प है, लेकिन नई वस्तुओं को बनाने के लिए लाख के साथ हर दिन नवाचार किए जा सकते हैं। अगर किसी को लाख का काम सीखना है तो उसे 6 महीने का प्रशिक्षण लेना होगा।
गुरुवार को पवन व्यास द्वारा स्ट्रेच यॉर साफा पर ऑनलाइन सेशन आयोजित होगा। सेशन में विभिन्न तरीकों से साफा बांधने की अनूठी कला सिखाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो