scriptटैक्स प्रशासन बदले मानसिकता | tax administration needs a mindset change | Patrika News

टैक्स प्रशासन बदले मानसिकता

locationजयपुरPublished: Aug 17, 2019 11:37:20 pm

टैक्स आतंकवाद ( tax terrorism ) के आरोपों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने टेक्नॉलजी आधारित ( technology-driven approach ) अप्रोच की वकालत करते हुए कहा है कि टैक्स अधिकारियों ( Tax administrator ) को मानसिकता बदलने ( mindset change ) की आवश्यकता है। बड़ी संख्या में जुटे टैक्स अधिकारियों के बीच वित्त मंत्री ने कहा, ‘टैक्स प्रशासन को बहुत संवदेनशील भूमिका ( delicate role to perform ) निभानी होती है। सूचित नागरिकों की सेवा के लिए मानसकिता बदलने की जरूरत है।Ó

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऐसे उपायों का सुझाव दिया था, जिससे यह सुनिश्चत हो कि ईमानदार टैक्सपेयर्स का उत्पीडऩ ना हो। पीएम की बात को दोहराते हुए सीतारमण ने अधिकारियों और टैक्सपेयर्स का आमना-सामना नहीं होने पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘टेक्नॉलजी के इस्तेमाल और फेसलेस असेसमेंट वक्तकी मांग है।Ó पिछले सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार टैक्स उत्पीडऩ में कमी के लिए उपायों को लागू करेगी। हाल ही में कैफे कॉफी डे फाउंडर वीजी सिद्धार्थ की आत्महत्या के बाद टैक्स उत्पीडऩ को लेकर आवाज उठी थी। सिद्धार्थ ने जान देने से पहले लिखे एक लेटर में एक वरिष्ठ अधिकारी पर टैक्स उत्पीडऩ का भी आरोप लगाया था।
जीएसटी संग्रह में नगालैंड सबसे आगे
चालू वित्त वर्ष के शुरुआती चार महीनों में पूर्वोत्तर राज्यों ने जीएसटी संग्रह में तीस फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। यह वृद्धि मैन्यूफैक्चरिंग में अग्रणी बढ़े राज्यों से काफी ज्यादा है। पूर्वोत्तर के सात राज्यों का जीएसटी संग्रह नौ फीसदी के राष्ट्रीय औसत से तीन गुना से अधिक रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों में नगालैंड ने सबसे अधिक 39
फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और अप्रेल-जुलाई के दौरान कुल संग्रह 393 करोड़ रुपए रहा। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश के जीएसटी संग्रह में 35 फीसदी बढ़ोतरी हुई और
यह 514 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 32 फीसदी बढ़ोतरी के साथ सिक्किम का संग्रह 370 करोड़ रुपए हो गया। मेघालय ने 30 फीसदी बढ़ोतरी के साथ संग्रह 680 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो