script

petrol-diesal: 30 रुपए के पेट्रोल पर 62 रुपए का टैक्स… और कोराना की मार

locationजयपुरPublished: Jan 21, 2021 05:13:14 pm

कोरोना काल ( Corona era ) में आम लोगों की जेब भले ही खाली हो गई हो, लेकिन पेट्रोल-डीजल ( petrol-diesal ) ने सरकार का खजाना भर दिया है। 30 रुपए की खुदरा कीमत वाले पेट्रोल पर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा 62 रुपए टैक्स वसूला ( Tax charged ) जाता है। इसमें कंपनियां भी विभिन्न मदों में डीलरों से पांच रुपए प्रति लीटर की वसूली वो अलग, जिसका भुगतान भी आम आदमी को अपनी जेब से ही करना पड़ता है। ऐसा ही आंकड़ा डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी और वैट ( excise duty and VAT ) का है।

petrol-diesal: 30 रुपए के पेट्रोल पर 62 रुपए का टैक्स... और कोराना की मार

petrol-diesal: 30 रुपए के पेट्रोल पर 62 रुपए का टैक्स… और कोराना की मार

जयपुर। कोरोना काल में आम लोगों की जेब भले ही खाली हो गई हो, लेकिन पेट्रोल-डीजल ने सरकार का खजाना भर दिया है। 30 रुपए की खुदरा कीमत वाले पेट्रोल पर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा 62 रुपए टैक्स वसूला जाता है। इसमें कंपनियां भी विभिन्न मदों में डीलरों से पांच रुपए प्रति लीटर की वसूली वो अलग, जिसका भुगतान भी आम आदमी को अपनी जेब से ही करना पड़ता है। ऐसा ही आंकड़ा डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी और वैट का है।
कोरोना काल में ही पेट्रोल के दाम करीब 16 रुपए और डीजल के दाम में 15 रुपए की वृद्धि हो चुकी है। जनवरी 2020 में 79.07 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला पेट्रोल अब 92.69 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। ऐसे ही जनवरी 2020 में डीजल 73.12 रुपए प्रति लीटर था, जो अब 84.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है। राजस्थान में इस वक्त वैट की दर पड़ोसी राज्यों से 10 फीसदी ज्यादा है। डीजल के दामों से बढ़ोतरी से परिवहन लागत बढ़ी और दूध, सब्जियां, किराना सब महंगा हो गया।
नए साल में छठवीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को नए साल में छठवीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल में 26 पैसे और डीजल के दामों में 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जयपुर में अब पेट्रोल के दाम 92.69 रुपए और डीजल के दाम 84.74 रुपए है। छह बार की वृद्धि से अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमश: 1.60 रुपए और डीजल के दाम 1.68 रुपए तक की वृद्धि की जा चुकी है।
पेट्रोल-डीजल पर टैक्स का गणित
पेट्रोल का खुदरा कीमत 30 रुपए प्रति लीटर है। इस पर केन्द्र सरकार 32.98 रुपए की एक्साइज ड्यूटी लगातह है। इसके बाद राज्य सरकार इस पर 23.83 रुपए का वैट वसूलती है। इसके बाद 1.50 रुपए का रोड सैस लिया जाता है। अब इस पेट्रोल पर 3 रुपए डीलर कमीशन और तेल कंपनियों की ओर से 2.50 प्रति लीटर भाड़ा लिया जाता है। कुल मिलाकर 30 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल के आम आदमी को 92.43 रुपए प्रति लीटर चुकाने पड़ते है। ठीक ऐसा ही गणित डीजल के दामों का भी है।
कोरोना काल में दो बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई
पिछले साल अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद भी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी, क्योंकि दुनियाभर में लॉकडाउन के चलते कच्चे तेल की कीमतें दो दशक के निचले स्तर पर पहुंच गई थी। इस दौरान सरकार ने दो बार में प्रति लीटर पेट्रोल पर 13 रुपए और डीजल पर 16 रुपए एक्साइज बढ़ा दी थी। यह वर्तमान में बढ़कर प्रति लीटर पेट्रोल पर 32.98 रुपए और डीजल पर 31.83 रुपए हो गई है।
लॉकडाउन में तीन बार वैट बढ़ाया
नई दरों के हिसाब से राजस्थान में अब पेट्रोल पर 38 फीसदी और डीजल पर 28 फीसदी वैट लगेगा। लॉकडाउन के दौरान ये ईंधन में ये तीसरी वैट बढ़ोतरी है। इस दौरान पेट्रोल पर कुल 8 फीसदी और डीजल पर कुल 6 फीसदी वैट की बढ़त हुई है। आज से पहले 21 मार्च को पेट्रोल और डीजल पर 4.4 फीसदी वैट बढ़ा था और 15 अप्रेल को पेट्रोल पर 2 फीसदी और डीजल पर एक फीसदी वैट बढ़ा है। कोरोना संकट की वजह से राज्य सरकारों की आय में तेज गिरावट देखने को मिली है। इसकी भरपाई के लिए सरकारे पेट्रोल-डीजल से लेकर अल्कोहल पर कर बढ़ा रही हैं।
कैसे घट सकते हैं दाम
पेट्रोल- डीजल के दामों को राज्य स्तर पर घटाने के लिए सरकार कदम उठा सकती है। इसमें वैट को कम करने के सीधे तरीके के अलावा रोड सेस में राहत देकर भी सरकार लोगों को तत्काल दे सकती है। राजस्थान में पेट्रोल पर 1.5 और डीजल पर 1.75 रुपए रोड सेस के है।
जीएसटी का ढांचा
पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी का ढांचा क्या होगा, यह अब कुछ-कुछ साफ होने लगा है। जीएसटी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को 28 प्रतिशत टैक्स श्रेणी में रखा जा सकता है। साथ ही राज्यों को वैट या सेल्स टैक्स लगाने का हक दिया जा सकता है।
यूं बढ़े भाव (रुपए प्रति लीटर)

पेट्रोल डीजल
जनवरी 79.07 73.12
फरवरी 77.04 71.26
मार्च 75.52 69.23
अप्रेल 75.59 69.28
मई 76.70 69.82
जून 78.47 70.95
जुलाई 87.57 81.32
अगस्त 87.60 82.62
सितंबर 89.29 82.62
अक्टूबर 88.21 79.33
नवंबर 88.21 79.27
दिसंबर 89.63 81.47
जनवरी (2021) 92.69 84.74

ट्रेंडिंग वीडियो