मैडम के जोरदार तमाचे से तीसरी क्लास के बच्चे की आंख फूट गई, बारह टांके आई फिर भी दिखाई देना बंद
जयपुरPublished: Jan 17, 2023 11:26:14 am
अली फजल के पिता मोहम्मद नावेद नगीनों का काम करते हैं। इतना गंभीर मामला होने के बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
जयपुर
आठ साल का बच्चा होमवर्क करके नहीं लाया तो मैडम का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। मैडम ने बच्चे की ऐसी धुनाई कर दी कि बच्चे को कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पडा। उसकी एक आंख की रोशनी जाती जा रही है, एक आंख से उसे अब दिखाई देना बंद हो गया है। उसकी एक और बड़ी सर्जरी के लिए चिकित्सक कह रहे हैं । पिता बच्चे का इलाज करा रहे हैं और साथ ही अब थाने में केस भी दर्ज कराया गया है।