scriptस्कूल में बच्चों से कार साफ कराना अध्यापिका को पड़ा महंगा, किया निलंबित | Teacher suspended for car cleaning by students | Patrika News

स्कूल में बच्चों से कार साफ कराना अध्यापिका को पड़ा महंगा, किया निलंबित

locationजयपुरPublished: Jan 26, 2020 10:50:39 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा एक्शन टेकन

Teacher suspended for car cleaning by students

स्कूल में बच्चों से कार साफ कराना अध्यापिका को पड़ा महंगा, किया निलंबित

जयपुर। स्कूल में शिक्षिका को बच्चों से गाड़ी साफ कराना महंगा पड़ गया। एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से की। इस पर मंत्री ने इसकी जांच कराई तो मामला सही निकला। बाद में उस अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजुका अलवर में अध्यापिका पूजा यादव ने अपनी कार की सफाई स्कूली बच्चों से कराई। यह मामला राष्ट्रीय बालिका दिवस का है। उसी दिन अध्यापिका की कार को साफ करती हुई छात्राएं और छात्र दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अध्यापिका पर कार्रवाई हुई।
इस पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा नेकीराम ने अध्यापिका को निलंबित कर दिया। मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा एक्शन टेकन। गौरतलब है कि इससे पहले भी सवाईमाधोपुर के एक स्कूल के शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का मामला सामने आया था, लेकिन उसमें मामला सही नहीं पाया गया। हालांकि उसकी अभी जांच चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो