scriptशिक्षक दिवस पर ३3 जिलों के शिक्षक एवं संचालकों ने किया प्रदर्शन | Teachers and directors of 33 districts demonstrated on Teachers' Day | Patrika News
जयपुर

शिक्षक दिवस पर ३3 जिलों के शिक्षक एवं संचालकों ने किया प्रदर्शन

सरकार को 7 दिन का दिया अल्टीमेटम।

जयपुरSep 05, 2020 / 08:15 pm

Rakhi Hajela

शिक्षक दिवस पर ३3 जिलों के शिक्षक एवं संचालकों ने किया प्रदर्शन

शिक्षक दिवस पर ३3 जिलों के शिक्षक एवं संचालकों ने किया प्रदर्शन

शिक्षक दिवस पर ३3 जिलों के शिक्षक एवं संचालकों ने किया प्रदर्शन
सरकार को 7 दिन का दिया अल्टीमेटम।
शिक्षकों के सामने आज जीवन यापन का संकट
शिक्षामंत्री को बताया जिम्मेदार
सरकार से मांगी आर्थिक सहायता
शिक्षक दिवस पर शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदेश के समस्त 33 जिलों से समस्त संगठनों से जुड़े हुए विद्यालय संचालक और शिक्षकों ने स्टेच्यू सर्किल पर प्रदर्शन करते हुए सरकार से आर्थिक मदद मांगी। रतन सिंह पिलानिया के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए निजी स्कूल संचालकों और निजी स्कूल शिक्षकों ने कहा कि आज उनके समक्ष जीवनयापन का संकट हो गया है। अभिभावक नो स्कूल नो फीस की बात कर रहे हैं लेकिन सरकार स्कूल नहीं खोल रही। एेसे में हमारे पास शिक्षकों को देने के लिए वेतन तक नहीं है। उनका कहना था कि शिक्षामंत्री भी इस मामले में स्कूल संचालकों की कोई मदद नहीं कर रहे हैं ।

Home / Jaipur / शिक्षक दिवस पर ३3 जिलों के शिक्षक एवं संचालकों ने किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो