scriptराजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ के चुनाव,मतदाता सूची पर आपत्ति का आखिरी दिन | Teachers union elections in Rajasthan University last day of objection | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ के चुनाव,मतदाता सूची पर आपत्ति का आखिरी दिन

रुटा चुनाव के लिए कुल 504 मतदाताओं की सूची जारी

जयपुरNov 19, 2019 / 12:59 pm

HIMANSHU SHARMA

Rajasthan University: एबीवीपी जिला संयोजक ने कुलपति की कुर्सी पर जमाया 'कब्जा'

Rajasthan University: एबीवीपी जिला संयोजक ने कुलपति की कुर्सी पर जमाया ‘कब्जा’


जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ (रूटा) के चुनाव को लेकर मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई है। करीब 14 साल बाद होने जा रहे चुनावों में मतदान के लिए कुल 504 मतदाताओं की सूची जारी की गई हैं। अब इस मतदाता सूची पर आपत्ति देने का आज आखिरी दिन हैं। दोपहर तक सूची में किसी भी मतदाता के नाम पर आपत्ति होने पर तथ्यात्मक आपत्ति देने का समय दिया गया हैं। चुनाव अधिकारी प्रो.जेपी यादव ने बताया कि इसके बाद आपत्ति पर विचार कर अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया हैं। इस कार्यक्रम के अनुसार 4 दिसम्बर को रूटा का चुनाव करवाए जाएंगे। इस चुनाव में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक महासचिव, दो संयुक्त सचिव और दस कार्यकारिणी सदस्यों के लिए होगा। आज मतदाता सूची पर आपत्तियों पर विचार कर 21 नवम्बर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा और 25 नवम्बर को कॉमर्स कॉलेज परिसर में प्रत्याशी नामांकन भर सकेंगे। 26 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जिसके बाद इसी दिन दोपहर तीन बजे बाद योग्य प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 27 नवम्बर को दोपहर 12 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिसके बाद मतदान चार दिसम्बर को होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो