scriptटीचिंग में अहम हैं ये स्किल्स | teaching career tips | Patrika News

टीचिंग में अहम हैं ये स्किल्स

locationजयपुरPublished: Jul 23, 2021 12:10:17 am

Submitted by:

Archana Kumawat

इस फील्ड में सफल होने के लिए प्रोफेशनल स्किल के साथ ही सॉफ्ट स्किल भी बहुत महत्त्वपूर्ण है।

टीचिंग में अहम हैं ये स्किल्स

टीचिंग में अहम हैं ये स्किल्स

टीचिंग की फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो 12 वीं एवं ग्रेजुऐशन के बाद इस फील्ड से जुड़े कोर्स कर सकते हैं। इस फील्ड में सफल होने के लिए प्रोफेशनल स्किल के साथ ही सॉफ्ट स्किल भी बहुत महत्त्वपूर्ण है।

कम्युनिकेशन स्किल
अच्छी संवाद कला से ही आप अलग-अलग लोगों को कम्युनिकेट कर सकते हैं। स्टूडेंस के साथ पैरेंट्स से भी आपका संवाद प्रभावी होना चाहिए।

लीडरशिप स्किल
टीचर में नेतृत्व करने का कौशल होना चाहिए। टीचर को हर स्टूडेंट के प्रति दयालु होना चाहिए लेकिन स्टूडेंट को भी यह पता होना चाहिए कि बुरे व्यवहार का परिणाम बुरा होता है। इस तरह दोनों चीजों को बैलेंस करना जरूरी है।

टीमवर्क स्किल
टीचिंग में नवाचार को आगे बढ़ाने और चुनौतियों को कम करने के लिए टीमवर्क स्किल जरूरी है। टीम के रूप में कार्य करने की क्षमता स्टूडेंट्स को भी प्रभावित करती है।

समस्याओं का तुरंत करें समाधान
क्लास के अंदर और बाहर, कई मुद्दे हो सकते हैं जो आपके कार्य में बाधा डाल सकते हैं। इसलिए परिस्थिति के अनुसार समस्या का तुरंत समाधान कर आगे बढ़ें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो