scriptटीम इंडिया का विंडीज दौरा…धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट | Team India, Westindies, Virat kohli, Bcci, Icc, Icc Test Championship | Patrika News
जयपुर

टीम इंडिया का विंडीज दौरा…धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट

विंडीज के लिए सोमवार को रवाना होगी टीम इंडिया, 3 अगस्त से शुरू होगा दौरा। टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे दोनों टेस्ट।

जयपुरJul 28, 2019 / 07:28 pm

Satish Sharma

Team India, Westindies, Virat kohli, Bcci, Icc, Icc Test Championship

टीम इंडिया का विंडीज दौरा…धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट

New Delhi। भारतीय कप्तान विराट कोहली Westindies के दौरे में पूर्व कप्तान महेंद्र ङ्क्षसह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट कोहली की कप्तानी में Team India तीन ट््वंटी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने सोमवार को America और वेस्ट इंडीज के दौरे पर रवाना होगी। भारत का westindies दौरा तीन अगस्त से तीन सितंबर तक रहेगा। भारत के वेस्ट इंडीज में दो टेस्ट Icc Test Championship का भी हिस्सा होंगे जिसमें मैच के परिणाम के हिसाब से अंक मिलेंगे। इन दो टेस्टों में विराट के पास धोनी से आगे निकलने का मौका रहेगा। धोनी अब तक भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं।
धोनी के नाम 27, विराट के नाम 26 जीत
धोनी ने अपनी कप्तानी में 60 टेस्टों में 27 जीते हैं, 18 हारे हैं और 15 ड्रा रहे हैं। विराट ने अपनी कप्तानी में 46 टेस्टों में 26 जीते हैं, 10 हारे हैं और 10 ड्रा खेले हैं। इस दौरे में दो टेस्ट जीतने की स्थिति में धोनी को पीछे छोड़कर भारत के सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं।
द्रविड़ को भी छोड़ेंगे पीछे
वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट के पास सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में राहुल द्रविड़ से आगे निकलने का मौका रहेगा जिसके बाद वह इस क्रम में चौथे नंबर पर आ जाएंगे। द्रविड़ ने 79 मैचों में भारत की कप्तानी की थी जबकि 77 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके विराट वनडे सीरीज के बाद 80 मैचों के साथ द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे। वनडे मैचों में धोनी ने 200 , मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 174 और सरभ गांगुली ने 146 मैचों में भारत की कप्तानी की है। विराट ने हाल में समाप्त हुए विश्व कप में कपिल देव (74 मैचों में कप्तानी) और सचिन तेंदुलकर (73 मैचों में कप्तानी) को पीछे छोड़ा था और ङ्क्षवडीज दौरे में वह द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे।
रोहित-विराट में भी रहेगी होड़
दो टेस्टों की सीरीज में विराट के पास कर्नल नाम से मशहूर दलीप वेंगसरकर को भी पीछे छोडऩे का पूरा मौका रहेगा। वेंगसरकर ने 116 टेस्टों में 6868 रन बनाये हैं जबकि Virat kohli ने 77 टेस्टों में 6613 रन बनाये हैं। दोनों के बीच 255 रन का फासला है और यदि विराट इस फासले को पूरा कर देते हैं तो वह भारत में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। T-20 में भारत के दो शीर्ष बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ चलती रहेगी। इस फॉर्मेट में रोहित के 94 मैचों से 2331 रन और विराट के 67 मैचों से 2263 रन हैं। दोनों के बीच मात्र 68 रनों का फासला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो