जयपुर

जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय क्रिकेट टीम ( indian criket team ) वेस्टइंडीज ( West indies ) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज ( Three match series ) का पहला मैच रद्द रहने के बाद रविवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे ( second one day match ) में हर हाल में जीत के साथ 1-0 की बढ़त के लिए उतरेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रोविडेंस में खेला गया पहला वनडे 13 ओवर के बाद बारिश के कारण रद्द करना पड़ गया था। ङ्क्षवडीज ए ने 34 ओवर के खेल में एक विकेट गंवाकर 54 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने मैच के इस तरह रद्द रहने पर काफी निराशा जताई थी, लेकिन अब पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में भी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे मैच को लेकर स्थिति संदिग्ध बनी हुई है।

जयपुरAug 10, 2019 / 07:02 pm

Narendra Singh Solanki

जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया

कोहली की अगुवाई वाली टीम आईसीसी विश्वकप ( 2019 ICC World Cup ) के बाद अपनी पहली वनडे सीरीज खेल रही है। उसने ङ्क्षवडीज से तीन ट््वंटी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप की है और अब इसी सफलता को वह वनडे में दोहराना चाहती है। वहीं ङ्क्षवडीज टीम इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। क्वींस पार्क ओवल में मेजबान टीम को पिछले सात मैचों में से छह में हार झेलनी पड़ी है, जिनमें से चार तो अकेले भारत के खिलाफ ही थे। जेसन होल्डर की अगुवाई वाली टीम रविवार को निश्चित ही अपने इस रिकार्ड को सुधारना चाहेगी।
गेल करियर के आखिरी पड़ाव पर
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ( cris gail ) ने पहले वनडे में संघर्ष किया था और ओपनर 31 गेंदों में चार रन ही बना पाए थे। अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे गेल की कोशिश रहेगी, कि वह ट््वंटी 20 क्रिकेट की तरह वनडे में भी अपनी टीम के लिए जोरदार प्रदर्शन करें, गेल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के स्कोर से केवल सात रन ही दूर है और दूसरे वनडे में उनके पास रिकार्डबुक में नाम दर्ज कराने का मौका होगा। वहीं भारतीय टीम को अपने कप्तान विराट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, जिन्होंने जनवरी 2012 से वेस्टइंडीज के खिलाफ 78.35 के औसत से 1332 रन बनाए हैं। टीम इंडिया की ओर से जनवरी 2016 से विराट, रोहित शर्मा और शिखर धवन की तिकड़ी ने 79.63 के औसत से 1449 वनडे रन बनाये हैं और ये टीम के शीर्ष स्कोरर रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.