scriptतकनीकी शिक्षा सचिव ने की पॉलीटेक्निक शिक्षा एप की समीक्षा | Technical Education Secretary reviewed polytechnic education app | Patrika News

तकनीकी शिक्षा सचिव ने की पॉलीटेक्निक शिक्षा एप की समीक्षा

locationजयपुरPublished: Feb 04, 2021 12:01:47 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

तकनीकी शिक्षा सचिव ने की पॉलीटेक्निक शिक्षा एप की समीक्षा

तकनीकी शिक्षा सचिव ने की पॉलीटेक्निक शिक्षा एप की समीक्षा

तकनीकी शिक्षा सचिव ने की पॉलीटेक्निक शिक्षा एप की समीक्षा


तकनीकी शिक्षा सचिव शुचि शर्मा (Technical Education Secretary Shuchi Sharma) ने बुधवार को शासन सचिवालय (Government Secretariat ) में तकनीकी शिक्षा निदेशालय, जोधपुर (Directorate of Technical Education, Jodhpur) के तहत टीटीसी एंड एलआरडीसी जोधपुर (TTC & LRDC Jodhpur) द्वारा निर्मित किए जा रहे पॉलीटेक्निक शिक्षा एप की समीक्षा की। इस एप में पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों के सभी विषयों के लगभग पूर्ण पाठयकम को ई.कॉन्टेन्ट में परिवर्तित किया जा चुका है। साथ ही उत्तरोतर अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है। जिससे छात्रों को पाठ्यक्रम से सम्बन्धित समस्त सामग्री यथा ई.लेक्चर्स, लैब मैन्यूल, प्राविधिक शिक्षा मण्डल की पूर्ण परीक्षाओं के पेपर बहु विकल्पी प्रश्न, ई.नोट्स नि:शुल्क मिलती रहेगी। तकनीकी शिक्षा सचिव ने इस एप के निर्माण की टीम वाईके अग्रवाल संयुक्त निदेशक,कपिल सोंलकी,वशिष्ठ भाटी,मीनाक्षी पवार इत्यादि को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस एप को तकनीकी शिक्षा में एक नया आयाम बताया । इस अवसर पर शासन सचिव के समक्ष अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा निर्मित ई.लेक्चर एप का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण किया गया। इस एप के द्वारा राज्य के 11 स्वायत्तशाषी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों को जोड़ा जाएगा। सभी विषय विशेषज्ञ इस एप में अपने लेक्चर्स अपलोड कर सकेंगे।
इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा विभाग संयुक्त सचिव डॉ. मनीष गुप्ता, प्रभारी अधिकारी एमए पठान,आरटीयू कोटा रजिस्ट्रार नरेश मालव,डॉ. संदीप कुमार निदेशक सीईजी, तकनीकी शिक्षा निदेशालय निदेशक पीसी मकवाना तथा तकनीकी शिक्षा निदेशालय के अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो