scriptइस माह के अंत तक उड़ान भरेगा तेजस | Tejas will take flight by month end | Patrika News

इस माह के अंत तक उड़ान भरेगा तेजस

locationजयपुरPublished: Mar 21, 2020 01:28:53 am

Submitted by:

anoop singh

वायुसेना: विभिन्न चरणों में हैं एसपी-24 तक के विमान उत्पादन
 

इस माह के अंत तक उड़ान भरेगा तेजस

इस माह के अंत तक उड़ान भरेगा तेजस

बेंगलूरु.
आधुनिक खूबियों से लैस अंतिम परिचालन मंजूरी मानक के स्वदेशी हल्के युद्धक विमान तेजस एसपी-21 की उड़ान के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अगले दो महीने में चार तेजस आपूर्ति करने की तैयारी में है। तेजस एसपी-22 से लेकर एसपी-24 तक के विमान उत्पादन के विभिन्न चरणों में हैं।
एचएएल के सूत्रों के मुताबिक तेजस एसपी-22 जल्द ही उड़ान भरेगा। संभावना है कि इस माह अंत तक तेजस एसपी-22 की पहली उड़ान हो जाएगी। इंजन ग्राउंड रन इसी सप्ताह शुरू होने की उमीद है।
कोयबटूर में किया जाएगा तैनात
वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक तेजस के दूसरे स्क्वाड्रन नंबर-18 लाइंग बुलेट्स का गठन किया जाएगा। उसे भी कोयबटूर के सुलूर वायुसैनिक अड्डे पर तैनात किया जाएगा। दूसरे स्क्वाड्रन का गठन अगले माह हो जाएगा।
फ्रांस ने रोका रफाल का निर्माण
पेरिस. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर से फ्रांस में लड़ाकू विमान रफाल के निर्माण पर भी रोक लग गई है। रफाल बनाने वाली फ्रेंच कंपनी दस्सू एविएशन ने निर्माणकार्य को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। भारत ने 36 रफाल विमान की खरीदने के लिए समझौता किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो