scriptटेलीकॉम कंपनियों की आय में 15 % वृद्धि होने की उम्मीद | Telecom companies expected to grow 15 in revenue | Patrika News

टेलीकॉम कंपनियों की आय में 15 % वृद्धि होने की उम्मीद

locationजयपुरPublished: Apr 12, 2020 12:26:10 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

लॉकडाउन का फायदा

jaipur

टेलीकॉम कंपनियों की आय में 15 % वृद्धि होने की उम्मीद

नई दिल्ली. देश में लगे लॉकडाउन के चलते अधिकांश कंपनियां अपने कर्मचारियों से घरों से काम करवा रही हैं। इससे इंटरनेट डाटा की खपत में काफी तेजी आई है। इसका फायदा टेलीकॉम कंपनियों को होता दिख रहा है।
टेलीकॉम ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में टेलीकॉम कंपनियों की आय 15 फीसदी तक बढ़ सकती है। भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो समेत अन्य सदस्यों से मिले फीडबैक के आधार पर सीओएआइ ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में टेलीकॉम उद्योग फायदे में आ सकता है।
मार्च में 5 लाख नए इंटरनेट ग्राहक जुड़े
सीओएआइ के डायरेक्टर राजन एस मैथ्यूज का कहना है कि राजस्व में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण डाटा की मांग में वृद्धि होना है। मार्च में डाटा की खपत में 15 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। लॉकडाउन और स्कोप ना होने के बाद भी मार्च में पांच लाख नए इंटरनेट उपभोक्ता जुड़े हैं। इससे भी कंपनियों की कमाई में बढ़ोतरी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो