पारा लुढक़ा, सर्दी ने पकड़ी रफ्तार...
जयपुरPublished: Oct 18, 2023 01:40:46 pm
पहाड़ों की बर्फबारी और बारिश से सर्दी हुई तेज, मैदानी इलाकों में दिन में 8 डिग्री तक पारा लुढक़ा, ग्रामीण अंचलों में अलसुबह धुंध का असर


IMD weather alert.
जयपुर. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से सक्रिय बारिश के दौर से पारे की उलटी चाल शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में पारा 8 डिग्री तक लुढक़ने से दिन में गर्मी के तेवर अब नरम हो चले हैं। वहीं रात में भी गुलाबी सर्दी का जोर अब बढऩे पर सर्दी महसूस होने लगी है। हिमालय क्षेत्र में शुरू हुई बर्फबारी के असर से उत्तरी सर्द हवाएं भी प्रदेश में सर्दी बढ़ाने में मददगार साबित हो रही हैं।