scriptTemperature dropped, winter gained momentum... | पारा लुढक़ा, सर्दी ने पकड़ी रफ्तार... | Patrika News

पारा लुढक़ा, सर्दी ने पकड़ी रफ्तार...

locationजयपुरPublished: Oct 18, 2023 01:40:46 pm

Submitted by:

MOHIT SHARMA

पहाड़ों की बर्फबारी और बारिश से सर्दी हुई तेज, मैदानी इलाकों में दिन में 8 डिग्री तक पारा लुढक़ा, ग्रामीण अंचलों में अलसुबह धुंध का असर

IMD weather alert.
IMD weather alert.
जयपुर. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से सक्रिय बारिश के दौर से पारे की उलटी चाल शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में पारा 8 डिग्री तक लुढक़ने से दिन में गर्मी के तेवर अब नरम हो चले हैं। वहीं रात में भी गुलाबी सर्दी का जोर अब बढऩे पर सर्दी महसूस होने लगी है। हिमालय क्षेत्र में शुरू हुई बर्फबारी के असर से उत्तरी सर्द हवाएं भी प्रदेश में सर्दी बढ़ाने में मददगार साबित हो रही हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.