scriptतापमान में उतार चढ़ाव का दौर | Temperature fluctuations | Patrika News
जयपुर

तापमान में उतार चढ़ाव का दौर

तापमान में उतार चढ़ाव का दौर
जयपुर का तापमान 15.6 डिग्री दर्ज
प्रदेश में 27 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा

जयपुरFeb 23, 2020 / 06:44 pm

Rakhi Hajela

तापमान में उतार चढ़ाव का दौर

तापमान में उतार चढ़ाव का दौर

उत्तरी राज्यों में बर्फबारी और बारिश का असर प्रदेश के मैदानी इलाकों में नजर आ रहा है। अलसुबह प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा है तो रात में बह रही बर्फीली हवा मानों विदा हो रही सर्दी को रोकती दिखाई दे रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पूर्वी राज्यों में फिलहाल चक्रवाती तंत्र सक्रिय है वहीं दक्षिण राजस्थान के कुछ भागों में भी चक्रवाती तंत्र के कारण कम वायुदाब क्षेत्र बना हुआ है। ऐसे में अगले 24 घंटे में प्रदेश के उत्तर पूर्व इलाकों में तेज रफ्तार से हवा चलने और सुबह शाम में कोहरा छाए रहने की संभावना है।
राजस्थान में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। गुरुवार को बारिश और शुक्रवार को बादल छाए रहने के कारण तापमान में कुछ कमी आई थी लेकिन अब एक बार फिर तापमान में कुछ बढा़ेतरी हुई है। बीती रात जयपुर का तापमान १५.६ डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो दिन मौसम में कोई परिवर्तन के आसार नहीं है। प्रदेश में 27 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा।
आइए डालते हैं राज्य के विभिन्न शहरों के तापमान पर एक नजर
अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 25.0 15.0
जयपुर 24.5 15.6
पिलानी 22.8 12.1

सीकर 25.5 9.5
कोटा 25.0 13.8

डबोक 25.4 12.0

बाड़मेर 29.7 15.7

जैसलमेर 26.5 14.3
जोधपुर 27.5 15.0

फलौदी 27.6 14.2
बीकानेर 26.0 14.6
चूरू 23.9 12.8

श्रीगंगानगर 24.8 13.2

Home / Jaipur / तापमान में उतार चढ़ाव का दौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो