scriptTen bogies of North East Express derail in Buxar, Bihar, 6 dead | Bihar Train Accident : बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की दस बोगियां पटरी से उतरीं, 6 की मौत | Patrika News

Bihar Train Accident : बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की दस बोगियां पटरी से उतरीं, 6 की मौत

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2023 01:10:51 am

Submitted by:

pushpesh Sharma

-दिल्ली से कामाख्या जा रही थी ट्रेन, रात 9.35 बजे हुआ हादसा, मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका

Bihar Train Accident : बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस  की दस बोगियां पटरी से उतरीं, 6 की मौत
Bihar Train Accident : बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की दस बोगियां पटरी से उतरीं, 6 की मौत
नई दिल्ली. बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात 9.30 बजे दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि मरने वालों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई। रेलवे पुलिस और राज्य पुलिस के जवान भी मौके राहत और बचाव में जुटे हुए हैं। रात होने के कारण राहत बचाव में मुश्किल आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने रेलवे के अधिकारियों से बात कर हालात का जायजा लिया। हादसे के बाद सीमांचल एक्सप्रेस, गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, पंजाब मेल सहित कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.