scriptTension rising in Junaid Nasir case, preparation for net shutdown | जुनैद और नासिर को जलाने के मामले में कम नहीं हो रही अभी पुलिस की मुश्किलें, अफवाहों के बीच अब ये खबर होश उड़ा रही | Patrika News

जुनैद और नासिर को जलाने के मामले में कम नहीं हो रही अभी पुलिस की मुश्किलें, अफवाहों के बीच अब ये खबर होश उड़ा रही

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2023 01:48:25 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

लेकिन भरतपुर पुलिस पर दबाव है, हरियाणा से भरतपुर पुलिस को धमकियां मिल चुकी है। उधर राजस्थान सरकार दोनो परिवारों को लाखों रुपए देने की घोषणएं कर चुकी है।

bharatpur_burnet_alive.jpg
जयपुर
भरतपुर और हरियाणा के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भरतपुर के दो युवकों जुनैद और नासिर को हरियाणा के भिवानी जिले में जलाकर मारने के मामले में भरतपुर पुलिस लगामार हरियाणा में जाकर एक्शन ले रही है। लेकिन अब यह पूरा मामला सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की दिशा में जा रहा है। हरियाणा के नूह इलाके में कथित गौरक्षाकों की सभाओं के चलते माहौल नहीं बिगड़े इस कारण लोकल पुलिस ने कमर कस ली है। वहीं भरतपुर में दूसरे तरह का माहौल बन रहा है इस कारण अब भरतपुर में भी पुलिस एक्शन में आ गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.