जुनैद और नासिर को जलाने के मामले में कम नहीं हो रही अभी पुलिस की मुश्किलें, अफवाहों के बीच अब ये खबर होश उड़ा रही
जयपुरPublished: Feb 28, 2023 01:48:25 pm
लेकिन भरतपुर पुलिस पर दबाव है, हरियाणा से भरतपुर पुलिस को धमकियां मिल चुकी है। उधर राजस्थान सरकार दोनो परिवारों को लाखों रुपए देने की घोषणएं कर चुकी है।
जयपुर
भरतपुर और हरियाणा के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भरतपुर के दो युवकों जुनैद और नासिर को हरियाणा के भिवानी जिले में जलाकर मारने के मामले में भरतपुर पुलिस लगामार हरियाणा में जाकर एक्शन ले रही है। लेकिन अब यह पूरा मामला सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की दिशा में जा रहा है। हरियाणा के नूह इलाके में कथित गौरक्षाकों की सभाओं के चलते माहौल नहीं बिगड़े इस कारण लोकल पुलिस ने कमर कस ली है। वहीं भरतपुर में दूसरे तरह का माहौल बन रहा है इस कारण अब भरतपुर में भी पुलिस एक्शन में आ गई है।