scriptदसवीं आईडीसीए नॉर्थ इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित | Tenth IDCA North India International Conference held | Patrika News

दसवीं आईडीसीए नॉर्थ इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित

locationजयपुरPublished: Mar 31, 2021 04:15:26 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

आईएसआईएम में गरीबी उन्मूलन पर कार्यशाला आयोजित

दसवीं आईडीसीए नॉर्थ इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित

दसवीं आईडीसीए नॉर्थ इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित



जयपुर, 31 मार्च।

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इन्फोर्मेटिक्स एंड मैनेजमेंट टैक्निकल कैम्पस (आईएसआईएम) जयपुर और इंडिया डवलपमेंट कोएलिशन ऑफ अमेरिका (आईडीसीए) की ओर से दसवीं नार्थ इंडिया इंटरनेशनल ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कोविड.19 प्रोटोकोल के चलते यह सम्मेलन वर्चुअल प्लेटफॅार्म पर हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। वाटरमैन ऑफ इंडिया नाम से प्रख्यात तरुण भारत संघ के संस्थापक राजेन्द्र सिंह ने सम्मेलन को अभिभाषित किया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण एवं गरीबी उन्मूलन जैसे विषय पर आज पर्यावरण और गरीबी की स्थिति को देखते हुए ऐसे सम्मेलन की आवश्यकता है। प्रधानाध्यापिका डॉ॰ मंजू नायर ने प्रतिभागियों का स्वागत किया व आशा व्यक्त की कि यह कॉन्फ्रेंस अपने उद्देश्यों की पूर्ति में अवश्य सफल होगी। इसके बाद डॉ॰ मोहन जैन ट्रस्टी और फाउंडर, प्रेसीडेंट आईडीसीए ने ध्येय, लक्ष्य एवं पिछले वर्षों की उपलब्धियों को सबके साथ साझा किया।
विजेताओं को मिले पुरस्कार
इस अभिभाषण के बाद पहले सत्र का आरंभ हुआ जिसका विषय ‘इनोवेटिव प्रेक्टिसेस टू मिटिगेट पॉवर्टी एंड क्लाईमेट चेंज इन इंडियाÓ था। इस सत्र में ज्योति शर्मा, प्रेसीडेंट फोर्स ग्रुप, सोनल अग्रवाल, फाउडंर, जयपुर चैप्टर, रॉबिन हुड आर्मी, अजय झा, डायेरक्टर.पैरवी, राकेश शर्मा, संस्थापक, चाहत फाउंडेशन एवं निलजंना दास, फाउडंर डायरेक्टर, एक्शन सेंटर फॉर ट्रासंर्फोंमेशन पैनल सदस्य थे और इन्होंने सत्र के विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
दोपहर बाद सम्मेलन के दूसरे सत्र की शुरुआत हुई। इस सम्मेलन में आईआईआईएम के विद्यार्थियों ने अपने.अपने प्रोजेक्ट वर्क के विषयों जैसे कि रोल ऑफ पंचायतीराज इंस्टीटयूशंस, वूमन एम्पॉवरमेंट, एजुकेशन, लाइवलीहुड, चाइल्ड डवलपमेंट पर पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो