scriptसर्दी और कोहरे की चपेट में प्रदेश | Territory of cold and fog | Patrika News

सर्दी और कोहरे की चपेट में प्रदेश

locationजयपुरPublished: Jan 26, 2021 06:18:19 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

माउंट आबू माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियसकई शहर शीतलहर की चपेट मेंराजधानी जयपुर में भी ठंड बढ़ी30 जनवरी तक जारी रहेगा सर्दी का दौर15 जिलों में तीन दिन शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट


देश के उत्तरी भाग चल रही शीतलहर का असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में गलन और सर्दी बढ़ गई है। राजधानी जयपुर सहित अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। भीलवाड़ा, चूरू, पिलानी, सीकर, चित्तौडगढ़़, अजमेर सहित कई शहर शीतलहर की चपेट में हैं। माउंट आबू लगातार दूसरे दिन माइनस में रहा। माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर में भी सर्दी का दौर लगातार जारी है। दिन में भी ठंड हवाओं के कारण कंपकंपी छूटती रही। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं प्रदेश के कई शहर कोहरे की चपेट में भी हैं। बीकानेर, श्रीगंगानगर, बारां, बूंदी, अलवर सहित कई शहरों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। सर्दी के यह तीखे तेवर 30 जनवरी तक बने रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन प्रदेश के 15 शहरों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि सर्द हवाएं ठंड बढ़ा सकती हैं। शीतदिन की स्थिति में रात के साथ दिन में भी ठंड का अहसास रहेगा। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है जिससे वाहन चलाने में परेशानी आएगी।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
27 से 29 जनवरी : अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, झुंझुनू, जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर जिलों में कुछ स्थानों पर शीतलहर का आरेंज अलर्ट।
30 जनवरी : अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में कहीं कहीं शीत लहर का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 21.6 4.4
जयपुर 21.2 5.6
कोटा 19.4 7.4
डबोक 21.4 3.0
बाड़मेर 26.2 8.5
जैसलमेर 24.8 6.8
जोधपुर 24.5 6.8
बीकानेर 23.8 7.6
चूरू 22.0 2.0
श्रीगंगानगर 22.0 5.4
भीलवाड़ा 21.0 1.6
वनस्थली – 2.8
अलवर 19.7 6.2
पिलानी 20.7 2.9
सीकर 20.0 0.5
चित्तौडगढ़़ 22.4 3.5
फलौदी – 8.2
भरतपुर 19.0 6.1
सवाई माधोपुर 19.7 6.1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो