script

पीओके में बैठे आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की तैयारी में

locationजयपुरPublished: Feb 19, 2020 10:57:41 pm

Submitted by:

sanjay kaushik

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि नियंत्रण रेखा पर ( LOC ) पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में कोई कमी नहीं ( No reduction in ceasefire violation incidents ) आई है और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर ( POK ) में आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए तैयार बैठे ( Terrorists sitting in POK to infiltrate in India ) हैं। ( Jaipur News )

पीओके में बैठे आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की  तैयारी में

पीओके में बैठे आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की तैयारी में

-सर्दी के मौसम में भी आतंकी सक्रिय…भारतीय सेना सतर्क

-पाकिस्तान निगरानी के लिए कर रहा ड्रोन विमानों का इस्तेमाल
-सीमा पार से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में कोई कमी नहीं

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि नियंत्रण रेखा पर ( LOC ) पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में कोई कमी नहीं ( No reduction in ceasefire violation incidents ) आई है और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर ( POK ) में आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए तैयार बैठे ( Terrorists sitting in POK to infiltrate in India ) हैं। ( Jaipur News )
-कठुआ में 11 मिनट तक मंडराता रहा पाकिस्तानी ड्रोन

ङ्क्षसह ने पत्रकारों को बताया कि एक पाकिस्तानी ड्रोन विमान मंगलवार को जम्मू के कठुआ क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुस आया और सीमा सुरक्षा बल की एक चौकी पर लगभग 11 मिनट तक मंडराता रहा, लेकिन सुरक्षा बलों के फायङ्क्षरग करने पर इसे वापस कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अभी भी काफी संख्या में आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए तैयार हैं, लेकिन भारतीय सैनिक भी पूरी तरह सतर्क हैं।
-केरन-कारनाह सेक्टर में पनाह देने वाले ठिकाने सक्रिय

आतंकियों को पनाह देने वाले ठिकाने केरन और कारनाह सेक्टर में अभी भी सक्रिय हैं। सर्दियों के मौसम में सीमा पार आतंकियों गतिविधियों में पहले काफी कमी आ जाती थी, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस बार इनमें काफी इजाफा हुआ है। इन ठिकानों को अभी तक सक्रिय रखने का एक ही अर्थ है कि पाकिस्तानी सेना हर कीमत पर अधिक से अधिक आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने की फिराक में है।
-सीजफायर उल्लंघन में जवान शहीद…नागरिक की मौत

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सीमा पार से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है और कुछ दिनों पहले जम्मू के राजौरी जिले में ऐसी ही एक घटना में एक सैनिक शहीद हो गया था और एक नागरिक मारा गया था। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पुलवामा शहीदों की बरसी पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो