scriptटेक्सटाइल में आगे बढऩे से पहले समझें कॅरियर को | textile career tips | Patrika News

टेक्सटाइल में आगे बढऩे से पहले समझें कॅरियर को

locationजयपुरPublished: Jan 22, 2020 03:49:19 pm

Submitted by:

Amit Purohit

यदि आप क्रिएटिव हैं तो इस क्षेत्र में आपको आगे बढऩे के कई अवसर मिलेंगे। इसलिए अपने कौशल को बढ़ाएं।

कॅरियर का भविष्य : टेक्सटाइल डिजाइनर्स के लिए कॅरियर के ढेर सारे नए अवसर मौजूद हैंं। ऐसे प्रोफेशनल्स के लिए विदेशों के अलावा गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों, फैशन डिजाइनिंग एजेंसियों, एक्सपोर्ट हाउस और टेक्सटाइल रिटेल जैसी फील्ड में काफी मांग है। इसके अलावा यदि आप टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं तो एग्रीकल्चर फील्ड में रेशम उत्पादन और कपास उत्पादन को बढ़ाने के लिए रिसर्चर की भूमिका अदा कर सकते हैं। इ-कॉमर्स कंपनियों में भी क्रिएटिव लोगों को हायर किया जाता है।

कॉर्स क्वालिफिकेशन : टेक्सटाइल डिजाइनिंग से संबंधित स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है। कुछ संस्थान ऐसे भी हैं, जहां मेरिट या इंटरव्यू से प्रवेश मिल जाता है। इसके अलावा कुछ डिप्लोमा और एडंवास डिप्लोमा कोर्स भी हैं, जिन्हें स्नातक के बाद किया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो