scriptTextile market buzzing with jewellery, advance booking up to 50 percen | ज्वैलरी लेकर कपड़ा बाजार गुलजार, 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग | Patrika News

ज्वैलरी लेकर कपड़ा बाजार गुलजार, 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2023 06:13:59 pm

Submitted by:

GAURAV JAIN


व्यापारियों में खुशी की लहर, बाजारों में लौटी रौनक
दिवाली और शादियों के सीजन से कारोबार को मिला बूम

photo_2023-11-08_18-06-24.jpg

राजधानी के बाजारों की सजावट जोरो पर है। हर जगह दिवाली की रौनक नजर आने लगी है। इस बार शादियों का सीजन और दिवाली कुछ दिनों के अंतराल पर ही है। इससे बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के अलावा अन्य जिलों से लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं। इससे व्यापारियों में खुशी की लहर है।
कारोबारियों का कहना है कि लंबे अरसे बाद खरीदारी का बूम है। एडवांस बुकिंग चल रही है। दुकानदारों के अनुसार पिछले दो सालों की तुलना में इस बार ज्यादा ग्राहक आ रहे है। दिवाली और शादी का सीजन एक साथ आने से फायदा हो रहा है। वहीं, ज्वैलर्स ने बताया कि इस बार ज्वैलरी मार्केट में पिछले दो वर्षों की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा एडवांस बुकिंग देखी जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.