script20 मिनट की आंधी ऐसे उडा ले गई गुर्जरों की महापंचायत को—आखिर कैसे आंधी भारी पडी गुर्जर महापंचायत पर…पढिए पूरा मामला | The 20-minute storm created such a scare of the Gujjars | Patrika News
जयपुर

20 मिनट की आंधी ऐसे उडा ले गई गुर्जरों की महापंचायत को—आखिर कैसे आंधी भारी पडी गुर्जर महापंचायत पर…पढिए पूरा मामला

20 मिनट की आंधी ऐसे उडा ले गई गुर्जरों की महापंचायत को—आखिर कैसे आंधी भारी पडी गुर्जर महापंचायत पर…पढिए पूरा मामला

जयपुरMay 15, 2018 / 09:55 pm

PUNEET SHARMA

gurjar maha panchayat

gurjar maha panchayat

20 मिनट की आंधी ऐसे उडा ले गई गुर्जरों की महापंचायत को—आखिर कैसे आंधी भारी पडी गुर्जर महापंचायत पर…पढिए पूरा मामला
जयपुर।
सरकार के वार्ता के बाद मंगलवार को भरतपुर के बयाना से 40 किलोमीटर दूर अडडा गांव में पूरी सरकार,पुलिस मुख्यालय और भरतपुर जिला प्रशासन के अधिकारी निगाह गढाए बैठे थे। सुबह दस बजे से दोपहर के ढाई बज गए। अडडा गांव में गुर्जरों की आरक्षण को लेकर महापंचायत में गुर्जर समुदाय के लोग उमड रहे थे। उधर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की धडकनें बढ रहीं थी कि आज क्या होगा। गुर्जर उग्र आंदोलन की घोषणा इसी पंचायत में करेंगे या फिर कुछ और होगा।

करौली से लेकर भरतपुर का सडक मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया। लोगों की आवजाही पर रोक लगा दी गई और पुलिस ने पूरे बयाना इलाके को घेर लिया जिससे आपात स्थिति से निपटा जा सके। उधर महापंचायत स्थल पर कर्नल किरोडी सिंह बैंसला के नारे लगने लगे तो पुलिस प्रशासन सतर्क हेा गया।

दोपहर ढाई बजे गर्जर आरक्षण आंदोलन के अनुआ कर्नल किरोडी सिंह बैंसला महापंचायत स्थल पर पहुंचे। जोर जोर से नारे लगले लगे और नारों की बीच बैंसला सरकार का प्रस्ताव पढने के लिए जैसे ही माइक पकडने लगे उसी दौरान पंचायत स्थल पर अंधेरा छा गया,आसमान की ओर देखा तो धूल का गुबार ही गुबार, पता चला कि अंधड आ गया और कुछ ही देर में पंचायत स्थल पर लगाया गया टेंट उखड कर कहीं दूर पहंच गया। महापंचायत स्थल पर जुटे गुर्जर समुदाय के लोग इधर उधर भागने लगे और अंधड से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने लगे। इसी दौरान कर्नल ने माइक से 23 मई को पीलू का पुरा में महापंचायत की घोषणा कर महापंचायत को खत्म कर दिया।
प्रकृति का यह रूप देख वहां मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली और महापंचायत शांति से खत्म होने की सूचना सरकार को दी। वहीं आसपास के गांवों में नजरबंद लोगों ने भी सडक पर आकर राहत की सांस ली। लोग सडकों पर आए और अपने जरूरी कार्य पुरा करने में जुट गए।

Home / Jaipur / 20 मिनट की आंधी ऐसे उडा ले गई गुर्जरों की महापंचायत को—आखिर कैसे आंधी भारी पडी गुर्जर महापंचायत पर…पढिए पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो