script

हेरोइन तस्करी मामले में कार के टायर पर फायर कर पकड़ा आरोपी

locationजयपुरPublished: Mar 14, 2021 10:50:03 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

हेरोइन तस्करी मामले में कार के टायर पर फायर कर पकड़ा आरोपी

हेरोइन तस्करी मामले में कार के टायर पर फायर कर पकड़ा आरोपी

एसओजी ने पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई हेरोइन के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी और एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई 7 किग्रा हेरोईन के संबंध में 16 फरवरी को पुलिस थाना बींजराड बाड़मेर में दर्ज अभियोग में एसओजी द्वारा किए जा रहे अनुसंधान के दौरान प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपी मामडोट हिथार फिरोजपुर पंजाब निवासी अंग्रेज सिंह की तलाश के लिए पुलिस निरीक्षक भूराराम खिलेरी के नेतृत्व में टीम गठित कर पंजाब रवाना किया गया।
इस तरह पकड़ा-
13 मार्च को प्रकरण में अंग्रेज सिंह की तलाश के लिए रवाना की गई टीम को अंग्रेज सिंह की लोकेशन मोगा रोड फिरोजपुर में मुखबिर से जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान रात करीब 8 बजे अंग्रेज सिंह इनोवा गाड़ी को स्वयं चलाता हुआ ला रहा था। इस पर पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम की गाड़ी को टक्कर मार दी। पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस पर हैड कांस्टेबल रामस्वरुप ने टायर पर दो राउण्ड फायर किए जिसमें एक राउण्ड अगली सीट पर बैठे व्यक्ति जरनैल सिंह को लगा। कार्रवाई के दौरान इनोवा में बैठा तीसरा व्यक्ति यादवेन्द्र भाग गया। कार्रवाई के दौरान अंग्रेज सिंह और उसके साथी जरनैल सिंह को पुलिस ने दस्तयाब किया हैं। इनोवा गाड़ी में 20 कारतूस 32 बोर के मिले हैं। इस पर पुलिस निरीक्षक भूराराम ने पुलिस थाना फिरोजपुर कैंट जिला फिरोजपुर पंजाब पर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने को लेकर मामला दर्ज करवाया। गौरतलब है कि एटीएस और एसओजी ने सूचना संकलन के आधार पर अभियुक्त बचाया खां पुत्र शाहब खां निवासी आतरा पुलिस थाना शिव बाड़मेर के कब्जे से 15 से 16 फरवरी की रात को 7 किलोग्राम हेरोईन बरामद की गई थी। इस पर पुलिस थाना बींजराड पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान एसओजी को सौंपा गया।

ट्रेंडिंग वीडियो