महिला को झांसा देकर बीस लाख के जेवर लेने वाला आरोपी गिरफ्तार
जयपुरPublished: Sep 13, 2023 08:51:23 pm
जयपुर। गांधी नगर थाना पुलिस ने महिला का झांसा देकर बीस लाख के जेवरात लेने वाले आरोपी को दबोच लिया।


महिला को झांसा देकर बीस लाख के जेवर लेने वाला आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। गांधी नगर थाना पुलिस ने महिला का झांसा देकर बीस लाख के जेवरात लेने वाले आरोपी को दबोच लिया। डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ती और नकबजनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी संदीप सारस्वत और थानाधिकारी कैलाश चन्द्र विश्नोई के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। इस संबंध में परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी पत्नी से नीरज शर्मा ने ब्लैकमेल कर बीस लाख के जेवरात ले लिए और फरार हो गया। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल निवासी महेश शर्मा उर्फ नीरज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने जेवरात किसे बेचे है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में एसआई सुमन हैड कांस्टेबल अविनाश और कांस्टेबल सुभाष की विशेष भूमिका रही।