script

ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Nov 30, 2021 10:46:29 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

इस मामले में तीन आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार

ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को और पकड़ा हैं। पुलिस गोविन्दगढ़ में 20 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के दर्ज प्रकरण में तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजपाल सिंह (30) पुत्र करण सिंह अमरोहा यूपी का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 19 जुलाई को परिवादी कैलाश चन्द्र थने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 26 जून को आदित्य बिरला फाइनेंस कंपनी से मेघा नाम की लड़की का फोन आया। और उन्होंने पर्सनल लोने के लिए कहा और बताया कि रेट ऑफ इंटरेस्ट 6.5 रहेगी। मैने बातों में आकर लोन की हां कर दी। इस पर 5200 रुपए यूपीआई के द्वारा बैंक में ट्रांसफर कर लिए। इस तरह लोन के बहाने अलग अलग बैंकों में 20 रुपए ट्रांसफर करवा लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। जबिक एक और आरोपी राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह करते थे वारदात-
पुलिस ने बताया कि आरोपी फोन करके सस्ती दर पर पर्सनल लोन देने की कहकर अपने चंगुल में फंसाकर उनके दस्तावेज वाट्सअप करवा लेते थे। लोन में आ रही रूकावटों की कहकर अलग अलग खातों में ऑनलाइन ठगी के रुपए प्राप्त कर लेते थे। अभियुक्तों द्वारा अलग अलग खातों में ऑनलाइन ठगी के प्राप्त रुपए अलग अलग एटीएम से विड्रोल कर लिया जाता है और अन्य खातों में रुपए ट्रांसफर कर चैक से कैस विड्रोल करवा कर नगद प्राप्त कर लिए जाते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो