जयपुर

चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी को नासिक में पकड़ा

दूसरे व्यक्ति के साथ रहने से चल रहा था नाराज

जयपुरOct 27, 2021 / 10:21 pm

Lalit Tiwari

चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी को नासिक में पकड़ा

सांगानेर थाना पुलिस ने छह दिन पहले सांगानेर में दिनदहाड़े चाकू से गोदकर युवती की हत्या करने के मामले में शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मृतका जोया आसिफ मलिक की हत्या उसके साथ रहने वाले महेश भाष्कर ठाकरे ने की थी। जोया बीते कुछ समय से अपने पति से अलग होकर पश्चिम बंगाल निवासी साहिल के साथ रह रही थी। आरोपी का कहना है कि जोया ने उसके साथ शादी की थी। पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि 22 अक्टूबर को जोया अपनी सहेली के साथ एक चाय की दुकान पर चाय पीकर जा रही थी। तभी मास्क लगाए आए एक अनजान युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। अस्पताल में जोया में मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद हत्यारे की तलाश के लिए टीम का गठन किया था। टीम ने जांच के बाद मामले में उसके पति महेश को नामपुर नासिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर नेमीचंद खारिया, थानाप्रभारी हरी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसने पूरे क्षेत्र की 400 सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। इसके आधार पर आरोपी महेश की पहचान हुई और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम नासिक महाराष्ट्र तक पीछा करते हुए पहुंची। जहां पर पूछताछ के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई।
पूछताछ में आरोपी महेश ने बताया कि करीबन छह साल पहले उसकी जोया से पूणे में दोस्ती हुई थी। दोनों ने 2020 में शादी कर ली। लेकिन कुछ समय बाद वह लापता हो गई। उसने पुणे पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। पुलिस ने जब उसको दस्तयाब किया तो उसने कहा कि वह पश्चिम बंगाल निवासी आसिफ मलिक के साथ रहना चाहती है। इसके बाद उसने मोबाइल नंबर बदल लिया और सभी से संपर्क समाप्त करके चली गई। महेश लगातार जोया को तलाश रहा था और उसे 21 अक्टूबर को जोया के जयपुर आने की जानकारी मिली। इस पर वह भी जयपुर आ गया और यहां पर रैकी करने के बाद जोया की हत्या कर दी।

Home / Jaipur / चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी को नासिक में पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.