जयपुर

जेल में दी नशा नहीं करने की नसीहत

जयपुर सेन्ट्रल जेल में शुक्रवार को कैंसर मुक्ति दिवस का सीएमएचओ जयपुर के सहयोग से आयोजन किया गया।

जयपुरFeb 07, 2020 / 07:23 pm

Lalit Tiwari

जेल में दी नशा नहीं करने की नसीहत

जयपुर सेन्ट्रल जेल में शुक्रवार को कैंसर मुक्ति दिवस का सीएमएचओ जयपुर के सहयोग से आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एडीजी जेल मालिनी अग्रवाल ने बंदियों को किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने जेल में रहते हुए अच्छा मनुष्य बनने और सुधारात्मक कार्य करने की सलाह दी। जेल अधीक्षक राकेश मोहन ने बंदियों को स्वस्थ रहने के लिए नशा नहीं करने की सलाह देते हुए अपने परिवार का लालन पोषण करने के संबंध में अवगत करवाया। डॉक्टर विनय टॉक ने तंबाकू से शरीर को होने वाले कैंसर के संबंध में बताया। सीएमएचओ की ओर से डॉक्टर संजना ने बंदियों को तंबाकू का सेवन करने से होने वाले रोगों के संबंध में बताया और कैंसर रोग से किस प्रकार बचा जा सकता है इसके संबंध में बारीकी से अवगत कराया! जिला कारागृह अधीक्षक गोविंद सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए आग्रह किया की वे भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाते रहें और बंदियों को स्वस्थ रहने की सलाह दें। जेलर इंद्र कुमार ने कार्यक्रम के समापन पर बंदियों को फल वितरित किए और कारागृह परिसर में वृक्षारोपण किया।

Home / Jaipur / जेल में दी नशा नहीं करने की नसीहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.