जयपुर

बादलों सेे फिर टपकी खराबे की चिंता

क्षेत्र में एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बार-बार बदलता रहा है। कभी गर्मी शुरू होने का अहसास होता है तो कभी लगता है सर्दी अभी विदा नहीं हुई है।

जयपुरMar 19, 2017 / 09:21 pm

Abhishek ojha

क्षेत्र में एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बार-बार बदलता रहा है। कभी गर्मी शुरू होने का अहसास होता है तो कभी लगता है सर्दी अभी विदा नहीं हुई है। 
दिन में धूप रहने के बाद शाम को तेज हवा शुरू हो गई। रात को बूंदाबांदी हुई। करीब 20 मिनट बंूदाबांदी होने से मौसम में ठंडक हो गई। देर रात तक तेज हवा का जोर रहा। इससे पहले शाम चार बजे तक तेज धूप खिली रही। मौसम बदलने व बूंदाबांदी से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। 
इससे पहले क्षेत्र में शनिवार को शाम चार बजे तक तेज धूप खिली रही लेकिन शाम को यकायक मौसम ने पलटा खाया और ठंडी हवा चलने से मौसम में गर्मी गायब हुई। रात को आठ बजे बाद कुछ समय के लिए धूलभरी हवा भी चली। देर रात तक मौसम में सर्दी महसूस की जा रही थी।

Home / Jaipur / बादलों सेे फिर टपकी खराबे की चिंता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.