जयपुर

Private schools की मनमानी जारी

निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावकों की समस्या अब राजीव अरोड़ा सीएम और शिक्षामंत्री तक पहुुचाएंगे।

जयपुरSep 23, 2021 / 08:23 pm

Rakhi Hajela

Private schools की मनमानी जारी

राजीव अरोड़ा बनेंगे अभिभावक समस्या समाधान सारथी
जयपुर।
स्कूल फीस के मामले में अभिभावकों और निजी स्कूलों के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। बकाया फीस के कारण विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं बंद किए जाने, उन्हें यूनिट टेस्ट से वंचित कर दिए जाने सहित अभिभावकों को राहत की मांगों को लेकर अभिभावक एकता आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय के नेतृत्व में अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और समाजसेवी राजीव अरोड़ा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। अरोड़ा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह अभिभावकों की समस्याओं को मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री तक पहुंचाएंगे। प्रतिनिधिमंडल ने राजीव अरोड़ा को फीस एक्ट 2016 की पालना कराए जाने, ऑनलाइन क्लासेज की फीस 15 फीसदी और ऑफलाइन क्लासेज की फीस 50 फीसदी कराए जाने, प्रवेश में टीसी की अनिवार्यता समाप्त किए जाने, निजी स्कूलों को आरटीआई के दायरे में लाए जाने और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने वाले स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाए जाने सहित 11 सूत्री मांग पत्र भी दिया।

Home / Jaipur / Private schools की मनमानी जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.