scriptThe Art of Restoration" Book Cover launched at AutoExpo 2023 | बुक "द आर्ट ऑफ रिस्टोरेशन" का कवर हुआ लॉन्च | Patrika News

बुक "द आर्ट ऑफ रिस्टोरेशन" का कवर हुआ लॉन्च

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2023 10:58:50 pm

Submitted by:

KAMLESH AGARWAL

बुक में होगी एंबेसडर 1959 मार्क सैकंड और कैडिलिक 1954 के रिस्टोरेशन प्रक्रिया

The Art of Restoration" Book Cover launched at AutoExpo 2023
,,
जयपुर। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में जयपुर के हिमांशु जांगिड़ 'कार्टिस्ट्स' की बुक "द आर्ट ऑफ रिस्टोरेशन" का कवर लॉन्च हुआ है।

दो आइकॉनिक कारों के रिस्टोरेशन प्रोसीजर होगा बुक में –
इस दौरान कार्टिस्ट के संस्थापक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि यह छह महीने का प्रोजेक्ट है जिसमें दो आइकॉनिक कार, एंबेसडर 1959 मार्क सैकंड और कैडिलैक 1954 फ्लीटवुड 60 स्पेशल के रिस्टोरेशन किया जाएगा और इसकी प्रक्रिया को बुक "द आर्ट ऑफ़ रिस्टोरेशन" में संजोया जाएगा। बुक को इस साल 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर लॉन्च किया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.