scriptजन्माष्टमी को लेकर बड़ी खबर पहले ही पढ़ लें, नहीं तो परेशान होंगे करोड़ों भक्त | The big news about Janmashtami,: Latest news about | Patrika News

जन्माष्टमी को लेकर बड़ी खबर पहले ही पढ़ लें, नहीं तो परेशान होंगे करोड़ों भक्त

locationजयपुरPublished: Aug 23, 2019 09:32:27 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

जन्माष्टमी को लेकर बड़ी खबर पहले ही पढ़ लें, नहीं तो परेशान होंगे करोड़ों भक्त

Krishna Janmashtami

Krishna Janmashtami

जयपुर

janmashtami 2019जन्माष्टमी को लेकर बड़ी खबर है। जन्माष्टमी यानि शनिवार को (Govind dev mandir jaipur) गोविंद के दरबार में जाने वाले लाखों—करोड़ों भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है अगर ये खबर नहीं पढेंगे तो। दरअसल (janmashtami ) जन्माष्टमी पर जयपुर शहर में स्थित गोविंद के दरबार में लाखों भक्त पहुंचते हैं। तड़के तीन बजे से रात एक बजे तक रेला लगता है भक्तों का। इस बीच (Traffic Police) ट्रैफिक बंदोबस्त को लेकर चुनौती पुलिस के सामने रहती है। ट्रैफिक बंदोबस्त के बारे में जानकारी ही आप जन्माष्टमी पर आराध्य गोविंद की झलक पा सकते हैं ।

कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाया किया जाएगा। (Jaipur city) चारदीवारी स्थित गोविंद देवजी मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ रहेगी। शहर में आने वाले भारी वाहनों को अन्य रास्तों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। (Delhi News) दिल्ली से जयपुर आने-जाने वाली बसें ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, गोविंद मार्ग, नारायण सिंह सर्किल तिराहा, रामबाग सर्किल, 22 गोदाम, चौमूं हाउस सर्किल और गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा रूट से संचालित होंगी। चांदपोल गेट, न्यूगेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ एवं जोरावर सिंह गेट से परकोटे में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। गोविंददेवजी मंदिर आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम, जलेबी चौक, सब्जी मंडी जनता मार्केट में पार्क कर सकेंगे। ग्लोब ट्रांसपोर्ट कम्पनी के दोनों तरफ किसी भी प्रकार के वाहन पार्क नहीं हो सकेंगे।
सार्दुल सिंह की नाल, आतिश मार्केट से सिटी पैलेस, जलेबी चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं पार्किंग निषेध रहेगी। काले हनुमान जी मंदिर व कंवर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन झूलेलाल मंदिर के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकेंगे एवं ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन पौंड्रिक उद्यान के सामने पार्क कर सकेंगे। गणगौरी बाजार, चौगान चाैराहा की तरफ से मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम के अंदर रोड पर पार्क करेंगे। बांदरवाल गेट से प्रवेश करने वाले दर्शनार्थी अपने चौपहिया वाहन जलेबी चौक के दक्षिणी-पश्चिमी चौक, पश्चिमी-उत्तरी चौक में पार्क कर सकेंगे। जलेबी चौक से सभी प्रकार के वाहनों का निकास नगर परिषद की मोरी, आतिश मार्केट से रहेगा। त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार में ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था जन्माष्टमी को सुबह 3 बजे से देर रात तक रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो