New Rajasthan: नए जिले बनने के बाद राजस्थान के सात करोड़ लोगों का सवाल... कौन सा जिला होगा राजधानी... ये रहा जवाब...
जयपुरPublished: Mar 18, 2023 10:43:42 am
गौरतलब है कि सरकार ने राजस्थान के 33 जिलों का विस्तार कर अब पचास जिले बना दिए हैं।


Chief Minister Gehlot
जयपुर
कल रात से राजस्थान के लोगों के दिमाग में एक ही सवाल घुम रहा है और वह है राजस्थान की राजधानी कौन सी होगी...? नए जिले बनाने के बाद क्या राजधानी भी बदल दी जाएगी....? वैसे अब जयपुर तो जयपुर रहा ही नहीं, वह चार जिलों में बदल गया है तो इन चार जिलों में से राजस्थान की राजधानी कौन सी होगी...? इसी सवाल का जवाब राजस्थान की सात करोड़ से ज्यादा की जनता चाहती है....। इस सवाल का जवाब जल्द ही आपको मिलने वाला है।