scriptThe boy was Search status of the EV , cyber thugs cheated 2.5 lakh | Electric Vehicle बुक करा दिया या कराने वाले हैं तो ध्यान दे.. अगले शिकार आप ही तो नहीं..? | Patrika News

Electric Vehicle बुक करा दिया या कराने वाले हैं तो ध्यान दे.. अगले शिकार आप ही तो नहीं..?

locationजयपुरPublished: Feb 21, 2022 01:04:01 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

लेकिन इससे पहले वरुण अपने खाते के बारे में जानकारी शेयर कर चुका था और इसी जानकारी का फायदा उठाकर खाते से कई बार में 2 लाख 54 हजार रुपए साफ हो गए।

Online fraud
Online Fraud
जयपुर
आखिर साइबर ठगी के केस कैसे कम हों.....? पग पग पर ठग जाल बिछाए बैठे हैं। कभी खुद ही पीडि़त फंस रहे हैं तो कभी जाल में फांसा जा रहा है। फिर से साइबर ठगी के दो मामले दर्ज किए गए हैं। दोनो केसेज में तीन लाख रुपए से ज्यादा रकम खातों से निकाल ली गई है। जालूपुरा थाना पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है इसमें पीडित से करीब ढाई लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.