अप्रेल से बढ़ जाएगा महंगाई का बोझ... ज्वैलरी, खिलौने, सिगरेट और कारे होंगी महंगी
जयपुरPublished: Mar 30, 2023 03:37:12 pm
महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी का बोझ अप्रेल से बढ़ने वाला है। जरूरत की कई ऐसी वस्तुएं है, जिनके दाम बढ़ जाएंगे।
New Rules From 1st April 2023: महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी का बोझ अप्रेल से बढ़ने वाला है। जरूरत की कई ऐसी वस्तुएं है, जिनके दाम बढ़ जाएंगे। इसका सीधा असर आपकी की जेब पर पड़ेगा। चांदी, नकली ज्वैलरी, गोल्ड बार, इलेक्ट्रिक किचन चिमनी, आयतित खिलौने, कंपाउंडेड रबर, साइकिल, सिगरेट और आयतित इलेक्ट्रॉनिक वाहन महंगे हो जाएंगे। आपको बता दें कि बजट में सिगरेट पर टैक्स को बढ़ाकर 16 प्रतिशत कर दिया है। सोने से बनी ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है। कंपाउंडेड रबर पर इंपोर्ट ड्यूटी को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है। पूरी तरह से आयतित लक्जरी कार्स एवं इलेक्ट्रिक वाहनों पर कस्टम ड्यूटी को 60 से 70 प्रतिशत कर दिया गया है।