सात बजे आए मैसेज में लिखा था कि बिजली का बिल बाकी है साढ़े नौ बजे कनेक्शन काट देंगे। उसके बाद एक नंबर से फोन आया और उसने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया। उसका कहना था कि बिल अपडेट नहीं हैं। ऐसे में कनेक्शन काट दिया जाएगा। उसके बाद कनेक्शन नहीं जुडेगा। दुबे इस बार से डर गए। उन्होनें फोन करने वाले के कहे अनुसार एक एप डाउनलोड किया। इस एप पर मैसेज आया जिसका ओटीपी फोन करने वाले को बता दिया। बताते ही पौने दो लाख रुपए खाते से साफ हो गए। बिजल कनेक्शन नहीं कटाए लेकिन खाता साफ हो गया। मैसेज आने पर पुलिस और बैंक को इस बारे में सूचना दी गई है।
गोदाम से चोरी हो गया दो सौ बोरी जीराए कीमत करीब पच्चीस लाख रुपए
जैसलमेर में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने एक कारोबारी के गोदाम से दो सौ बोरी जीरा चोरी कर लिया। पूरी रात वे बोरियां भरते रहे और फरार हो गए। पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं मिली। आज सवेरे जब कारोबारी को इसकी खबर मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। चोरी गए जीरा की कीमत करीब पच्चीस लाख रुपए बताई जा रही है। जांच कर रही पोकरण पुलिस ने बताया कि जुबल पैट्रोल पंप के नजदीक स्थित गोदाम के ताले तोड़कर यह वारदात की गई है। देर रात एक बजे बाद की यह घटना बताई जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसी कैमरों से मदद ले रही है।