scriptपरिवेदनाओं की समय सीमा पर मुख्यमंत्री कार्यालय सख्त | The Chief Minister's office is strict on the deadline for complaints | Patrika News
जयपुर

परिवेदनाओं की समय सीमा पर मुख्यमंत्री कार्यालय सख्त

प्रशासनिक सुधार विभाग ने लिखा संभागीय आयुक्त और कलक्टरों को लिखा पत्र

जयपुरDec 16, 2019 / 06:03 pm

Ankit

परिवेदनाओं की समय सीमा पर मुख्यमंत्री कार्यालय सख्त

परिवेदनाओं की समय सीमा पर मुख्यमंत्री कार्यालय सख्त

प्रत्येक सप्ताह हो समय सीमा वाले प्रकरणों की समीक्षा

जयपुर.
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समय सीमा वाली परिवेदनाओं के समाधान पर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) सख्त हो गया है। सीएमओ के निर्देश पर प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी संभागीय आयुक्तों और कलक्टरों को पत्र लिख कर समय सीमा वाली परिवेदनाओं की प्र्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
प्र्रशासनिक सुधार विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली जनसुनवाई या कलक्टर की जनसुनवाई में मिलने वाली परिवेदनाओं को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने में कलक्टर सक्रियता बरत रहे हैं लेकिन इन परिवेदनाओं के समय सीमा में समाधान को लेकर वे गंभीर नहीं है। सैकड़ों परिवेदनाएं तो ऐसी भी सामने आई जिनकी समय सीमा निकल चुकी थी।
प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख सचिव आर वेंकटेश्वरन ने बताया कि संभागीय आयुक्त और कलक्टरों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक सप्ताह सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समय सीमा वाली परिवेदनाओं की समीक्षा करें। जिससे यह पता चल सके कि किस स्तर पर परिवेदनाओं के समाधान पर ढिलाई बरती जा रही है

Home / Jaipur / परिवेदनाओं की समय सीमा पर मुख्यमंत्री कार्यालय सख्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो