scriptप्रदेश में मेघ मेहरबान,धौलपुर में 39 मिमी बरसात | The cloud is kind in the state, 39 mm of rain in Dholpur | Patrika News

प्रदेश में मेघ मेहरबान,धौलपुर में 39 मिमी बरसात

locationजयपुरPublished: Jul 28, 2021 09:44:27 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

राजधानी सहित कई जिलों में बरसात का दौर जारी


जयपुर, 28 जुलाई
सावन शुरू होते ही पूर्वी राजस्थान में मेघ मेहरबान है। बुधवार को राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बरसात हुई। राजधानी जयपुर में अलसुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा। दिनभर रुक रुक कर बारिश होती रही, बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया और मौसम में ठंडक घुल गई। शाम 5.30 बजे तक जयपुर में 3.3 मिमी बारिश हुई और दिन में तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं धौलपुर में 39 मिमी, अजमेर में0.6 मिमी, जोधपुर में 0.5 मिमी, पिलानी में 4.9 मिमी,सीकर में 2.0 मिमी के साथ ही डबोक, बाड़मेर और चूरू में भी बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन शुक्रवार को फिर मौसम बदलेगा और बारां जिले में एक दो स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, दौसा, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, सीकर, करौली, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। शनिवार को अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर जिले में एक दो स्थानों पर भारी बरसात के साथ ही धौलपुर, भरतपुर, करौली, बारां जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 28.5 23.5
जयपुर 29.4 25.0
कोटा 31.5 25.6
डबोक 27.5 24.2
बाड़मेर 30.9 26.5
जोधपुर 29.2 26.1
बीकानेर 33.2 27.1
चूरू 30.4 25.4
श्रीगंगानगर 34.6 29.5
भीलवाड़ा 28.8 23.8
वनस्थली 31.2 25.2
पिलानी 37.5 26.6
सीकर 28.0 24.0
चित्तौडगढ़़ 28.5 24.0
फलौदी 35.2 25.8
सवाई माधोपुर 31.3 24.5
धौलपुर 25.9 –
करौली 28.3 –
पाली 31.3 –
नागौर 29.5 –
टोंक 30.5 –
बूंदी 31.4 –
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो