scriptजयपुर में मिल रहा है देश का सबसे महंगा पेट्रोल | The country's most expensive petrol is available in Jaipur | Patrika News

जयपुर में मिल रहा है देश का सबसे महंगा पेट्रोल

locationजयपुरPublished: May 23, 2022 10:01:32 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर पेट्रोल 9 रुपए 55 पैसे और डीजल 7 रुपए 20 पैसे सस्ता किया है। लेकिन अभी भी उत्तर भारत के दिल्ली समेत 15 प्रमुख शहरों में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजधानी जयपुर में मिल रहा है क्योंकि यहां दोनों पेट्रो उत्पाद सरकार के भारी-भरकम वैट के बोझ के तले दबे हुए हैं। अन्य शहरों के मुकाबले जयपुर में अब भी पेट्रोल 15 रुपए और डीजल 4 रुपए तक महंगा है। वर्तमान में राजस्थान में पेट्रोल पर 31.4 प्रतिशत और डीजल पर 19.30 प्रतिशत की दर से वेट वसूला जा रहा है।

Today Petrol Diesel Price in Meerut : सीएनजी के बढ़े दामों के बीच जानिए आज क्या है पेट्रोल डीजल का भाव

Today Petrol Diesel Price in Meerut : सीएनजी के बढ़े दामों के बीच जानिए आज क्या है पेट्रोल डीजल का भाव

केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर पेट्रोल 9 रुपए 55 पैसे और डीजल 7 रुपए 20 पैसे सस्ता किया है। लेकिन अभी भी उत्तर भारत के दिल्ली समेत 15 प्रमुख शहरों में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजधानी जयपुर में मिल रहा है क्योंकि यहां दोनों पेट्रो उत्पाद सरकार के भारी-भरकम वैट के बोझ के तले दबे हुए हैं। अन्य शहरों के मुकाबले जयपुर में अब भी पेट्रोल 15 रुपए और डीजल 4 रुपए तक महंगा है। वर्तमान में राजस्थान में पेट्रोल पर 31.4 प्रतिशत और डीजल पर 19.30 प्रतिशत की दर से वेट वसूला जा रहा है।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत छह राज्यों के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वैट है। इसके बावजूद सरकार की कमाई में सेंध लग रही है। पड़ोसी राज्यों में सस्ता होने के कारण प्रतिदिन लाखों लीटर पेट्रोल-डीजल तस्करी के जरिए राज्य में आता है। पेट्रोल और डीजल का दाम घटने से राहत तो मिली है लेकिन और भी घटने की उम्मीद की जा रही है।

राजस्थान सरकार ने पहले ही घटाए दाम
नई दिल्ली. केन्द्र सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने को कांग्रेस ने जनता के साथ मजाक बताया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि यह दुकानों पर लगी सेल की तरह है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल पर 2.50 रुपए और डीजल पर सवा रुपए प्रति लीटर स्टेट वैट घटाया है। जयपुर में पेट्रोल भोपाल के मुकाबले सस्ता है।
कहां-कितने में मिल रहा पेट्रोल

पेट्रोल

जयपुर 108.48

गाजियाबाद 105.26

लेह 104.02

श्रीनगर 101.67

जम्मू 97.50

अंबाला 97.48

फरीदाबाद 97.18

शिमला 97.05

देहरादून 96.58
दिल्ली 96.72

लखनऊ 96.57

चंडीगढ़ 96.20

गुरुग्राम 97.18

जालंधर 96.18

देहरादून 95.22

डीजल

जयपुर 93.72

फरीदाबाद 90.35

अंबाला 90.31

देहरादून 90.26

गुरुग्राम 90.05
नोएडा 89.96

लखनऊ 89.76

गाजियाबाद 89.75

दिल्ली 89.62

लेह 89.15

श्रीनगर 86.82

जालंधर 86.55

चंडीगढ़ 84.26

जम्मू 83.26

शिमला 83.2

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो