भाजपा के प्रशिक्षण शिविरों से बड़े नेताओं की दूरी...फिर नजर आई गुटबाजी
भाजपा के आवासीय प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं, जिसमें नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति—नीति की जानकारी दी जा रही है, लेकिन इन शिविरों से बड़े नेताओं की दूरी चर्चा का विषय बनी हुई है।
जयपुर
Updated: May 02, 2022 06:58:47 pm
भाजपा के आवासीय प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं, जिसमें नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति की जानकारी दी जा रही है, लेकिन इन शिविरों से बड़े नेताओं की दूरी चर्चा का विषय बनी हुई है। खासकर जयपुर में हुए तीन दिवसीय शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुट के कई विधायक व नेता शामिल नहीं हुए, जिसके चलते शिविरों की प्रासंगिकता पर सवाल उठ रहे हैं।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मंडल और उससे ऊपर के पदाधिकारियों के अलावा जयपुर शहर से जुड़े भाजपा के मौजूदा विधायक, सांसद और विधायक प्रत्याशियों को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन 3 दिन के दौरान इस शिविर में कई ऐसे नेता रहे जो इसमें शामिल नहीं हुए। जयपुर के अलावा भी कई जिलों में बड़े नेताओं की दूरी चर्चा रही। जबकि खुद प्रभारी अरुण सिंह अलवर पहुंचे थे।
ये नेता नहीं पहुंचे
मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, आदर्श नगर के पूर्व विधायक और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत के साथ ही बगरू विधानसभा से पूर्व विधायक और पिछली सरकार में संसदीय सचिव रहे कैलाश वर्मा के नाम शामिल हैं।
ये नेता हुए शामिल
शिविर के उद्घाटन सत्र को ओंकार सिंह लखावत और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के साथ ही पूर्व सांसद नारायण पंचारिया ने संबोधित किया था। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ ही सांसद दीया कुमारी जैसे बड़े नेताओं ने भी अलग-अलग सत्रों में आकर अपनी बात रखी।

भाजपा के प्रशिक्षण शिविरों से बड़े नेताओं की दूरी...फिर नजर आई गुटबाजी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
