scriptआर्थिक रूप से पिछड़ों को भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में किया जाए शामिल | The economically backward should also be included in the National Food | Patrika News
जयपुर

आर्थिक रूप से पिछड़ों को भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में किया जाए शामिल

मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग और निम्न मध्यम श्रेणी के परिवारों को भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल करने की मांग की है।

जयपुरApr 13, 2020 / 03:14 pm

rahul

आर्थिक रूप से पिछड़ों को भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में किया जाए शामिल

आर्थिक रूप से पिछड़ों को भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में किया जाए शामिल

जयपुर।

मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग और निम्न मध्यम श्रेणी के परिवारों को भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल करने की मांग की है।
जोशी ने पत्र में लिखा है कि बड़ी संख्या में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोग खाद्य सुरक्षा अधिनियम से वंचित हैं। सिर्फ 16 फीसदी लोगों को ही खाद्य सुरक्षा श्रेणी में चयनित हैं, जबकि 53 फीसदी लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ दिया का सकता है। कोरोना संकट के चलते इन परिवारों को भी आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। इसलिए इन लोगों को इस योजना में शामिल किया जाए।
पत्र में जोशी विप्र फाउंडेशन का भी उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन की ओर से ब्राह्मण सहित ईडब्ल्यूएस में शामिल अन्य जातियों को भी योजना में शामिल करने का आग्रह किया गया है। फाउंडेशन की ओर से 4 लाख मास्क भी कोरोना के दौरान वितरण किया गया है। जोशी ने सीएम अशोक गहलोत और पीएम नरेंद्र मोदी दोनों से इस मांग को पूरा करने की अपील की है।

Home / Jaipur / आर्थिक रूप से पिछड़ों को भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में किया जाए शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो