महासंघ ने दिया पटवारियों को समर्थन
महासंघ ने दिया पटवारियों को समर्थन

जयपुर, 8 अप्रेल
राजस्थान पटवार संघ की ओर से शहीद स्मारक पर चल रहे धरने को गुरुवार को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ का समर्थन मिला। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्रीआयुदान सिंह कविया, .उपाध्यक्ष व राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मूलचन्द गुर्जर, अध्यक्ष परिवाद समिति विजय कुमार शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता नारायण सिंह सिसोदिया,प्रदेश मंत्री राजेन्द्र राठौड़, जिला अध्यक्ष जयपुर आर्य,जिला मंत्री मुकेश शर्मा,जिलाध्यक्ष अलवर, ऋषि यादव, आदि पदाधिकारी शहीद स्मारक पर पहुंचे और उनकी हौंसला अफजाई की।
पेट्रोल 14 पैसे सस्ता, डीजल के नहीं बदले दाम
पेट्रोल 96.94 रुपए और डीजल 89.35 रुपए प्रति लीटर
जयपुर। नए साल में पेट्रोल के दामों में चौथी बार कमी की गई। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 14 पैसे की कटौती की। हालांकि कंपनियों ने डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। जयपुर में अब पेट्रोल के दाम 14 पैसे घटकर 96.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम पूर्वस्तर 89.35 रुपए प्रति लीटर हैं। इस तरह से साल 2021 में चार बार कम होने बाद पेट्रोल के भाव अब तक 78 पैसे कम हुए हैं और डीजल के भाव 63 पैसे कम हुए हैं। तेल कंपनियों ने 30 मार्च को पेट्रोल के दाम 23 पैसे और डीजल के दाम 25 पैसे की कटौती की थी। इससे पहले पेट्रोल के दाम तीन बार में 64 पैसे और डीजल के दाम तीन बार में 63 पैसे सस्ता हुआ था। हालांकि नए साल में पेट्रोल 8 रुपए 2 पैसे और डीजल 8 रुपए 30 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ था।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज