scriptवित्तीय घोषणाओं से बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 793 अंक उछला | The financial announcements push the market, Sensex rose 793 point | Patrika News

वित्तीय घोषणाओं से बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 793 अंक उछला

locationजयपुरPublished: Aug 26, 2019 06:40:33 pm

मुंबई। केंद्र सरकार ( central government ) द्वारा घरेलू और विदेशी निवेशों ( investor) को बढ़ावा देने के उपायों की पिछले सप्ताह की गई घोषणाओं के कारण सोमवार को शेयर बाजारों ( stock market ) में जबरदस्त तेजी देखी गई। चौतरफा लिवाली के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ( nifty ) दो प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहे। सेंसेक्स ( sensex ) में आज 1050 अंक से ज्यादा का उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 792.96 अंक यानी 2.16 प्रतिशत की छलांग लगाकर दो सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 37,494.12 अंक पर और निफ्टी 228.50 अंक यानी 2.11 प्रतिशत चढ़कर 11,057.85 अंक पर पहुंच गया।

वित्तीय घोषणाओं से बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 793 अंक उछला

वित्तीय घोषणाओं से बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 793 अंक उछला

सेंसेक्स में वित्त, रियलिटी ( realty ) और बैंङ्क्षकग समूहों के सूचकांकों में साढ़े तीन से चार प्रतिशत के बीच की तेजी देखी गई। पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में जारी गिरावट से ङ्क्षचतित वित्त मंत्री ( finance minister ) निर्मला सीतारमण ( nirmala sithraman ) ने गत शुक्रवार को निवेशकों और कारोबारियों के अनुकूल घोषणाओं की झड़ी लगा दी। इन घोषणाओं के बाद सोमवार को पहली बार जैसे ही बाजार खुला सेंसेक्स ने 662.79 अंक की छलांग लगाकर शुरुआत की। हालांकि एशियाई बाजारों के दबाव में एक समय आरंभ में इसने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी और पहले घंटे के कारोबार में ही लाल निशान में भी चला गया। सेंसेक्स 36,492.65 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद बाजार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी। कारोबार की समाप्ति से पहले 37,544.48 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 792.96 अंक चढ़कर 37,494.12 अंक पर बंद हुआ, जो 09 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयर हरे और शेष आठ के लाल निशान में रहे।
निफ्टी भी 170.95 अंक की बड़ी तेजी के साथ 11,000.30 अंक पर खुला। सेंसेक्स की तरह यह भी शुरुआती कारोबार में कुछ देर के लिए लाल निशान में गया और 10,756.55 अंक के स्तर तक टूट गया। हालांकि, तुरंत ही वापसी करता हुआ एक बार फिर हरे निशान में आ गया। कारोबार की समाप्ति पर निफ्टी गत दिवस के मुकाबले 228.50 अंक ऊपर 11,057.85 अंक पर बंद हुआ। यह इसका भी 9 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। बीच कारोबार में यह 11,070.30 अंक तक भी पहुंचा। बड़ी और दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली कुछ कम रही। बीएसई का मिडकैप 1.57 प्रतिशत चढ़कर 13,409.51 अंक पर और स्मॉलकैप 1.65 अंक की मजबूती के साथ 12,387.10 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2639 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1698 के शेयर बढ़त में और 805 के गिरावट में रहे जबकि अन्य 136 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। विदेशों में एशियाई शेयर बाजार गिरावट में रहे।
विदेशी बाजारों का हाल
चीन का शंघाई कंपोजिट 1.17 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.64 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.91 प्रतिशत और जापान का निक्की 2.17 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में मिश्रित रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.47 प्रतिशत लुढ़क गया, जबकि जर्मनी का डैक्स 0.43 प्रतिशत की तेजी में रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो